WWE पूर्व चैंपियन सैथ रॉलिंस ने हाल ही में द केज को इंटरव्यू दिया जिसके द्वारा उन्होंने लाइव इवेंट को प्रमोट किया। अपने इंटरव्यू के दौरान सैथ रॉलिंस ने कई सारे मुद्दों पर चर्चा की साथ ही रैसलिंग के बारे में बताया। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ साल पहले घुटने में लगी चोट पर भी प्रतिक्रिया दी। "मेरी चोट के बाद भरोसा नहीं था , ACL , MCL के बाद ठीक तो हो गया था। लेकिन मुझे हर वक्त ये लगता कि क्या मैं पहले जैसा रैसलर बन पाऊंगा या नहीं। मैंने मेहनत की फिट हुआ उसके बाद मैंने वापसी की, हालांकि जैसा मैं परफॉर्म पहले किया करता था वैसा करने का हमेशा से डर लगा रहता था। फिर कुछ वक्त के बाद जब भरोसा हो गया उसके बाद मैंने वैसा ही रिंग में प्रदर्शन किया जैसा मैं करता आया। फिलहाल मैं अभी भी पूरी मेहनत करता हूं। " आपको बता दे कि चोट के कारण सैथ रॉलिंस ने अपनी बेल्ट वापस कर दी थी जिसके कारण रैसलमेनिया 32 से में वो हिस्सा नहीं ले पाए थे। फिर वापसी के बाद ट्रिपल एच के खिलाफ सैथ का फिउड देखने को मिला लेकिन रैसलमेनिया से पहले समोआ जो ने उनपर अटैक किया जिसके बाद उन्हें फिर से चोट आई लेकिन ग्रेंड स्टेज पर सैथ रॉलिंस ने वापसी की और द गेम के खिलाफ बड़ा और अहम मुकाबला जीत लिया। फिलहाल, सैथ रॉलिंस अभी किसी भी फिउड में नहीं है बल्कि शील्ड को वापस बनाने की सोच रहे हैं। रॉ में मिज की टीम के खिलाफ डीन और सैथ रॉलिंस एक साथ दिख रहे हैं। जबकि पिछले हफ्ते के एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज से शील्ड को तोड़ने पर माफी मांगी थी। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि सैथ रॉलिंस के लिए नई स्टोरीलाइन कैसे लिखी जाएगी या फिर फैंस को शील्ड रिंग में देखने को मिल जाएगी।