Newsweek को हाल ही में WWE के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने इंटरव्यू दिया और रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपिनशिप को जीतने को लेकर बड़ी बात बोली। रोमन रेंस का मैच ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए होना है। रैसलमेनिया 34 में सैथ रॉलिंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब जीतते हुए अपना ग्रैंड स्सैम पूरा किया था। इस दौरान सैथ ने ट्रिपल थ्रेट मैच में द मिज और फिन बैलर को हराया था। दूसरी ओर रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अगर साल 2012 के दिनों को देखा तो सैथ और रोमन रेंस ने टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया था जबकि डीन एम्ब्रोज उस वक्त यूएस चैंपियन थे। Newsweek से बातचीत के दौरान सैथ ने बताया कि रोमन रेंस के सऊदी अरब में टाइटल को जीतने का काफी अच्छा चांस है। रॉलिंस के मुताबिक अगर रोमन रेंस खिताब को जीत लेते हैं तो वो मंडे नाइट रॉ पर टाइटल के साथ हमेशा दिखाई देंगे। अगर रोमन रेंस जीत के साथ रेड ब्रांड में कदम रखते है तो काफी अच्छा होगा और फैंस भी इससे खुश होंगे। "मैं रोमन रेंस के साथ हूं। मैं अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल की पोजिशन को लेकर कोई चिंतित नहीं हूं। मैं जानता हूं कि ये क्या चीज है और इसका क्या मतलब है। लेकिन मेरे ख्याल से अगर रोमन रेंस यूनिवर्सल टाइटल के साथ हर हफ्ते रॉ पर आएंगे तो शो का गौरव बढ़ जाएगा। उनका जीतने का अच्छा चांस है " हालांकि पहले रैसलमेनिया में रोमन रेंस की जीत को पक्का माना जा रहा था लेकिन अब ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में फिर से रोमन रेंस को जीता का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है। 27 अप्रैल को होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में एक तरफ सैथ रॉलिंस फेटल 4वे मैच में फिन बैलर, द मिज और समोआ जो के खिलाफ अपने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को डिफेंड करेंगे, जबकि रोमन रेंस जीत के लिए लैसनर का सामना स्टील केज मैच में करेंगे।