सैथ रॉलिन्स की वापसी के बाद वो अब वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच के लिए तैयार हैं। उनका मुक़ाबला मनी इन द बैंक में रोमन रेन्स से इस टाइटल के लिए होगा। कल माइकल कोल से बात करते हुए सैथ ने अपने सभी अनुभव और रेन्स के बारे में बात की। कोल ने पूछा की वापसी पर उन्हे कैसा लग रहा है, तो उन्होने कहा,"मैं कभी अपना टाइटल नहीं हारा था, और रेन्स को वो टाइटल दिया गया है। मैं वापिस आ गया हूँ, और वो मैं जीतूँगा जो मैं कभी हारा ही नहीं।" कोल ने कहा की उन्हे रेन्स की चैंपियनशिप पर क्या कहना है तो उन्होने कहा,"रोमन ने पिछले कई दिनों में काफी अच्छा काम किया है, और उन्हे इसका श्रेय जाना चाहिए। पर आप याद रखें की वो बस मेरे चोटिल होने पर चैम्पियन बने हैं। "उन्होने कोई लड़ाई नहीं जीती है। मैं भी उनसे कभी नहीं हारा हूँ, और इसलिए मुझे उनसे डरने की ज़रूरत नहीं है। मैं इस मनी इन द बैंक में अपना टाइटल जीत रहा हूँ।" इस चैट के बाद से सैथ और रेन्स की दुश्मनी और भी अच्छी दिख रही है, लोगों को अब बस इस बात का इंतज़ार है की किसकी यहाँ जीत होगी। क्या रेन्स अपना टाइटल बचा पाएंगे, या सैथ फिर से चैम्पियन होंगे? इन सबका जवाब अब संडे को ही मिलने वाला है।