सैथ रॉलिंस ने हाल ही में रॉब पैट्री के चैनल 105.9 में अपना इंटरव्यू दिया। और यहां पर उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ फाइट करने को लेकर बातचीत की। सैथ रॉलिंस ने ये भी आरोप लगाया की ब्रॉक लैसनर के शिड्यूल के कारण उन्हें ये नहीं पता की उन्हें इस चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका कब मिलेगा। सैथ रॉलिंस ने साल 2014 में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस अपने नाम किया था। इसके बाद 2015 रॉयल रंबल में ट्रिपल थ्रैट मैच में उन्होंने हिस्सा लिया और वहां पर हार गए। रैसलमेनिया 31 में उऩ्होंने अपनी ब्रीफकेस कैश करवाया। और ब्रॉक लैसनर को WWE वर्ल्ड हैवीवेट की गद्दी से उतार दिया। अंतिम मैच उन्होंने साल 2015 में बैटलग्राउंड में लड़ा, जहां पर अंडरटेकर ने दखलअंदाजी की थी। सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने के बारे में कहा कि," अगर मेरे से पूछा जाए तो मैं इसके लिए कल भी तैयार हूं। लेकिन हमें पता है कि इसके लिए इंतजार करना पड़ता है। इस समय चैंपियन यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर है। क्योंकि सब कुछ उनके शिड्यूल के अऩुसार होता है। वो ही अपने प्रतिद्वंदी को चुनते है। और टाइटल डिफेंड करते है। साथ ही अपनी मर्जी से फाइट करते है। तो अगर इसके लिए मौका मिलता है तो वो किस्मत वाली बात होगी"। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के वक्त ये अफवाहें सामने आ रही थी की सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपिनयशिप के लिए लैसनर को चुनौती देंगे। लेकिन बाद में समोआ जो ने ये मुकाबला किया। इस समय सैथ रॉलिंस एक बार फिर शील्ड को एक करने का काम कर रहे है। जल्द ही वो डीन एंब्रोज के साथ टैग टीम में नजर आएंगे। हालांकि इससे पहले कई मौकों पर सैथ रॉलिंस लैसनर का मुकाबला कर चुके है। तो हो सकता है कि आगे भी उन्हें ये मौका जल्द मिलेगा। फैंस भी इस मैच का इंतजार कर रहे है।