अपना आखिरी मैच हारने के बाद ये लगभग साफ हो गया है कि सैथ रॉलिंस का एलिमिनेशन चैंबर में कोई रोल नहीं है। रॉ में सैथ रॉलिंस ने रोमम रेंस के साथ टीम बनाकर शेमस और सिजेरो के खिलाफ मैच लड़ा था लेकिन जेसन जॉर्डन के कारण मैच गंवाना पड़ा। हालांकि जेसन चोट के कराण बाहर चले गए है जिसके चलते सैथ रॉलिंस के लिए अभी तक कोई स्टोरीलाइन तैयार नहीं की है लेकिन एक बड़ा प्लान सामने आ सकता है। सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन क्रिसमस डे पर रॉ के टैग टीम चैंपियन बने थे। डीन एम्ब्रोज के चोटिल होने के बाद जेसन जॉर्डन को सैथ का पार्टनर बना दिया गया था। सैथ और जेसन की जोड़ी ज्यादा खास नहीं है। हमेशा इनके बीच तनाव देखने को मिलता है। जेसन की चोट के कारण ही सैथ को हार का सामना करना पड़ा। वहीं रॉयल रंबल में सैथ रॉलिंस को उनके दोस्त रोमन रेंस ने ही एलिमिनेट किया था, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि उनके लिए स्टोरीलाइन कभी भी तैयार हो सकती है। वहीं अगर अब जेसन जॉर्डन पूरी तरह से फिट हो जाते है तो शायद सैथ रॉलिंस का सामना जॉर्डन के खिलाफ भी हो सकता है।
रैसलिंग ऑर्ब्जवर न्यूलैटर की रिपोर्ट के मुताबिक एलिमिनेशन चैंबर के लिए सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन दोनों के लिए प्लान तैयार किया जा रहा था लेकिन अचानक जेसन को चोट लग गई। "मैंस चैंबर मैच के लिए कुछ बदलाव किए है । असली प्लान में जेसन जॉर्डन और सैथ रॉलिंस का नाम था लेकिन जॉर्डन की गर्दन की चोट ने काफी कुछ बदल गया लेकिन सैथ क्यों नहीं है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि रॉलिंस और जेसन को एक साथ रैसलमेनिया के लिए तय किया जा रहा है। चोट के बाद भी जेसन टीवी पर है लेकिन अब रॉ में कर्ट ने उन्हें घर भेज दिया था। अब साफ है कि जबतक जेसन ठीक नहीं हो जाते है तब तक वो नहीं लौटेंगे। सैथ की स्टोरी कुछ दिनों बाद सामने आ सकती हैं।" जेसन जॉर्डन की गर्दन की चोट रैसलमेनिया प्लान्स पर पानी फेर सकती है। क्योंकि काफी फैंस का मानना है कि रॉलिंस बनाम जॉर्डन मैच काफी शानदार होगा। "जॉर्डन की गर्दन की सर्जरी हुई है। फिलहाल अभी तक उनकी वापसी की कोफी रिपोर्ट सामने नहीं आई है। जिसको देखते हुए ये कहना मुश्किल होगा कि सैथ बनाम जॉर्डन मैच होता है या नहीं। क्योंकि रैसलमेनिया में अभी वक्त है। " खैर, एलिमिनेशन चैंबर को फिलहाल दो हफ्तों का वक्त बचा है , लेकिन एक बात तय है कि जॉर्डन इस पीपीवी का हिस्सा नहीं होंगे। अब देखना होगा कि सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन कैसे बढ़ती है और रैसलमेनिया से पहले क्या क्या ट्विस्ट सामने आते हैं।