WWE समरस्लैम 2015
Ad
Ad
साल 2015 में हुए समरस्लैम पीपीवी में WWE वर्ल्ड चैंपियन सैथ रॉलिंस का सामना हुआ यूएस चैंपियन जॉन सीना से और इस मैच में दांव पर थी दोनों चैंपियनशिप। एक शानदार मैच का अंत बेहद ही निराशाजनक तरीके से हुआ। मैच में एक समय सीना जीत के करीब नजर आ रहे थे, लेकिन शो के होस्ट जॉन स्टूवर्ट के दखल के कारण सीना को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच को इसलिए भी याद किया जाता है, क्योंकि इस मैच के दौरान रॉलिंस ने सीना की नाक को तोड़ा था।
Edited by Staff Editor