सैथ रॉलिंस जब से चोटिल हुए तब से उनके रैसलमेनिया में आने को लेकर संदेह बना हुआ है। पिछले हफ्ते वो रॉ में आए और उन्होंने ट्रिपल एच पर महला किया। तो लगा की वो फिट है लेकिन ट्रिपल एच ने पलटवार करते हुए दोबारा उनके घुटने को चोटिल कर दिया है। अब रैसलमेनिया में उनका आना लगभग नामुमकिन सा है। आज हुए रॉ के एपिसोड में सैथ रॉलिंस की चोट के बारे में फिजिकल थैरेपिस्ट केविन विल्क ने बताया। विल्क का कहना था कि," सैथ रॉलिंस अपनी चोट पर बहुत काम कर रहे है। हम लोग भी लगातार जल्द से जल्द उन्हें सही करने की कोशिश मे ंलगे है। जब विल्क से सैथ रॉलिंस की रैसलमेनिया में आने की बात कही तो उन्होंने साफ मना कर दिया। उनका कहना था कि," मुझे नहीं लगता है कि वो इतने कम समय में सही हो पाएंगे। अमेरिका का कोई भी डॉक्टर उन्हें वहां नहीं जाने देगा। वैसे खुद सैथ रॉलिंस वहां फाइट करना चाहते है। लेकिन अगर वो जाते है तो फिर हम इस मामलें में कुछ नहीं कर पाएंगे। ये उनका निजी फैसला होगा"।
इसके बाद ट्रिपल एच भी आए। ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को साफ कर दिया है कि वो रैसलमेनिया में उनके खिलाफ लड़ सकते है चाहे वो नो डिसक्वॉलिफिकेशन मैच हो या फिर रैगुलर सिंगल मैच। वहीं ट्रिपल एच ने एलान कर दिया है कि सैथ रॉलिंस के साथ वो अगले हफ्ते रॉ में रैसलमेनिया के मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे। यानी रैसलमेनिया से पहले रॉ का एपिसोड काफी खास होने वाला है।
खैर अब अगले हफ्ते सैथ रॉलिंस रॉ में नजर आएंगे। वहीं पर साफ हो पाएगा कि वो रैसलमेनिया में जाएंगे या नहीं।