सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर के साथ एक अनोखे कैप्शन के साथ फोटो पोस्ट की। यह फोटो इस हफ्ते रॉ के में इवेंट में केविन ओवंस और समोआ जो के खिलाफ मिली जीत के बाद की है। पहले रॉलिंस को क्रिस जैरिको के साथ टीम बनानी थी, लेकिन ओवंस और जो द्वारा जैरिको के ऊपर किए गए एटैक के बाद रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने रॉलिंस को नया टैग टीम पार्टनर एलोट किया था। रॉलिंस का मिस्ट्री टैग टीम पार्टनर और कोई नहीं बल्कि पहले यूनिवर्सल चैम्पियन फिन बैलर थे। द डीमन किंग ने वो मैच जीता था, लेकिन उन्हें कंधे की चोट के कारण अपने टाइटल को छोड़ना पड़ा था। सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 33 में ट्रिपल एच को नॉन सैंशन मैच में हराया था और उसके बाद मेनिया के बाद वाली रॉ में उन्होंने अपनी लय को जारी रखा और फिन बैलर के साथ मिलकर जीत दर्ज की। द आर्किटेक्ट ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और अलग कैप्शन दिया। Everything's about to change. #kingslayer #rawaftermania A post shared by Seth Rollins (@wwerollins) on Apr 4, 2017 at 2:20am PDT जैसे कि विंस मैकमैहन ने इस हफ्ते रॉ में बताया कि अथॉरिटी कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर है, तो इस बात की उम्मीद है कि सैथ रॉलिंस आगे जाकर समोआ जो के साथ फिउड में आ सकते हैं।