भले ही टीवी पर सैथ रॉलिन्स को कितना भी बड़ा विलन दिखाया जाता हो पर आम ज़िंदगी में सैथ कभी भी किसी स्टार की तारीफ करने से नहीं बचते हैं। अपने शील्ड मेंबर्स की वो कई बार खुलकर तारीफ कर चुके हैं। इस बार भी पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन ने एक इंटरव्यू में अपने पुराने साथी या यूं कहें पुराने विरोधी एजे स्टाइल्स के बारे में काफी बातें की हैं। उन्होने इस इंटरव्यू में कहा,"मैं एजे के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हूँ। "10 साल पहले हम काफी अलग-अलग रैसलर्स थे, उस समय मैं 19 का था और एजे 28 के थे। उस समय सब अलग था, वहीं आज हम एक ही कंपनी में में दो अलग-अलग पर्स्नालिटी हैं। उनके साथ काम करना सही में काफी अच्छा है। "पिछली बार जब हम लड़े थे तो वहाँ मेरे दोस्त और मेरी फ़ैमिली ही थी, लेकिन इस बार अगर हमे लड़े तो स्टेज काफी बड़ा और भव्य होगा। उनके साथ लड़ना काफी अच्छा होगा, वो एक महान रैसलर हैं।" अब देखना होगा की क्या सही में WWE इस बड़ी और अच्छी दुश्मनी पर काम करती है या ये मैच भी लोगों के लिए ड्रीम मैच बनकर रह जाएगा।