साउथ अफ्रीका में हाल ही में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने KFM 94.5 रेडिया में शिरकत की जिसमें उन्होंने अपने शील्ड मेंबर और पूर्व टैग टीम चैंपियन डीन एम्ब्रोज की चोट पर अपडेट दिया। चोट के कारण डीन एम्ब्रोज रैसलमेनिया 34 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। पिछले साल दिसंबर में मंडे नाइट रॉ के दौरान एम्ब्रोज पर शेमस, सिजेरो और समोआ जो ने अटैक किया था जिसके बाद उन्हें ट्रायसेप्स में गंभीर चोट आई थी। चोट के बाद डॉक्टर्स की रिपोर्ट के मुताबिक डीन को लगभग 9 महीनों के लिए रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ा। साउथ अफ्रीका के केप टाउन शहर के KFM 94.5 में सैथ रॉलिंस ने अपडेट दिया। आपको बता दे अफ्रीका में WWE के लाइव इवेंट हुए है। सैथ ने बताया कि डीन अभी भी रिहैब में है और वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं। सैथ के मुताबिक डीन की WWE में वापसी पहले से ज्यादा शानदार करेंगे और उनका कमबैक इस साल गर्मियों में हो सकता है। "उनको चोट काफी गंभीर लगी थी , जिसके लिए वो रिहैब में वक्त गुजार रहे हैं। उनकी वापसी इस गर्मियों तक हो जाएगी या फिर उसके बाद लेकिन डीन जब भी वापसी करेंगे तो जबरदस्त ही करेंगे। " सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने मिलकर रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था। वहीं पिछले साल TLC के दौरान शील्ड का रियूनियन भी हुआ। डीन के चोटिल होने के बाद जेसन जॉर्डन कोसैथ का पार्टनर बनाया गया लेकिन रॉयल रंबल में सैथ -जॉर्डन को खिताब गंवाना पड़ा। सैथ अभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है और 27 अप्रैल को होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में वो अपने खिताब को डिफेंड करने वाले हैं। खैर, जिस तरह से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज ने दावा किया है उससे लग रहा है कि डीन एम्ब्रोज का रिंग रिटर्न शायद इस साल समरस्लैम पे-पर-व्यू में हो सकता है। हालांकि इस मेडिकली डीन को हरी झंडी नहीं मिली है देखना होगा कि डीन की वापसी कब और कैसे होती है।