शील्ड का थीम सॉन्ग हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा : सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस का हाल में Bandwagon.asia के साथ इंटरव्यू हुआ, जिसमें उनसे उनकी थीम के बारे में बात की। उस इंटरव्यू में रॉलिंस ने बताया की क्यों शील्ड की एंट्रेंस थीम कुछ ज्यादा ही पसंद है। दो साल तक WWE के डेवलपमेंटल ब्रांड में बिताने के बाद रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस के साथ टीम बनांकर मेन ओरस्टर में सर्वाइवर सीरीज में डैब्यू किया, जहां उन्होंने WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान दखल दिया। वो तीनों खुद को शील्ड के नाम से बुलाते थे, जोकि अंजस्टिस के खिलाफ लड़ते थे। इन तीनों ने कंपनी ने में दो सफल साल गुज़ारे, जिसके बाद रॉलिंस ने एम्ब्रोज़ और रेंस को धोखा दिया और अथॉरिटी का हाथ मिला लिया। आर्किटेक्ट ने कहा कि शील्ड का म्यूजिक हमेशा ही उनके दिल के करीब रहेगा, क्योंकि वो उनका पहला मेन रोस्टर थीम है और उन्होंने उसको एम्ब्रोज़ और रेंस के साथ रिकॉर्ड किया था। "सिएरा होटल इंडिया लाइमा डेल्टा- शील्ड। मैंने रेंस और एम्ब्रोज़ ने एक रूम में बैठकर इसको गया और रिकॉर्ड किया। वो शानदार था और उसमें काफी मज़ा भी आया।" रॉलिंस ने उसके बाद कहा कि उन्हें वो थीम इसलिए भी पसंद थी, क्योंकि उसको कम्पोज़ WWE वेट्रन फिल्म मेकर जिम जॉनस्टन । पहले के समय में जॉनस्टन ने कई बड़े WWE सुपरस्टार्स के म्यूजिक थीम चुनी, जिसमें स्टीव ऑस्टिन, शॉन माइकल्स और द रॉक शामिल हैं। उस इंटरव्यू में रॉलिंस से पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिलेगा, तो वो कौनसा सॉन्ग चुनेंगे, जिसके जवाब में रॉलिंस ने कहा, "अगर मुझे कोई थीम सॉन्ग चुनना हो, तो मैं पार्कवे ड्राइव द्वारा गाया गया 'वाइल्ड आइज़' ही गाऊँगा।" सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ तीनों ही इस समय एक ही एपिसोड में हैं और इन तीनों के लिए आगे क्या कहानी होगी यह बात अभी तय नहीं है, इसी वजह से इन तीनों को साथ में लाने का एंगल भी इस्तेमाल किया जा सकता है।