जैसे की ट्विटर पर देखा गया पूर्व WWE चैम्पियन सैथ रॉलिंस ने जॉन सीना द्वारा पोस्ट की गई क्रॉसफिट वीडियो पर जवाब दिया। पूर्व डॉक्टर ऑफ ठगनोमिक्स रिंग से दूर रहने के बाद भी अपने आप को फिट रखने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। रॉलिंस और सीना काफी समय से क्रॉसफिट में ट्रेनिंग कर रहे हैं। दो सबसे जाने वाले एथलीट्स लगातार अपनी पिक्चर क्रॉसफिट जिम में जाते हुए पोस्ट करते रहते हैं और यहाँ तक कि रॉलिंस डेवलपमेंटल के दिनों में जॉन सीना के जिम में ही ट्रेन किया करते थे। उस ट्वीट से एक चीज तो साफ हो गई है कि सैथ रॉलिंस और जॉन सीना की दोस्ती काफी गहरी है और यह दोनों एक दूसरे की काफी इज्जत भी करते हैं। I knew I'd sucker ya in! @CrossFit https://t.co/2x9oWJDjCc — Seth Rollins (@WWERollins) 19 April 2017 यह किसी के लिए भी हैरान करने वाला नहीं था, क्योंकि काफी समय से यह दोनों के साथ है, इसके अलावा सीना भी सैथ के WWE 24 स्पेशल का हिस्सा बने, जिसका ध्यान उनका घुटने की चोट के बाद वापसी पर था। यह दोनों ही स्टार्स अभी अलग-अलग ब्रांड का हिस्सा है, उसी वजह से आने वाले कुछ महीनों में यह दोनों WWE टेलीविज़न पर तो साथ नहीं दिखने वाले, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि यह दोनों पहले कितनी बार फिउड में रह चुके हैं। निश्चित ही आने वाले समय में कभी न कभी तो सीना और रॉलिंस शोडाउन देखने को मिलेगा और उम्मीद की जा सकती है कि वो स्टोरीलाइन काफी अच्छी हो। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि कैसे ऑफ स्क्रीन कैसे यह दोनों एक साथ है और इन दोनों के बीच एक अच्छा रिश्ता भी देखने को मिला रहा। सीना और रॉलिंस ने अपने अंदर काफी सुधार किए है, जिसका रिजल्ट आज के समय आसानी से देखा जा सकता है।