WrestleMania में ट्रिपल एच को हराकर सैथ रॉलिंस ने अपनी फिटनेस साबित की

हाल ही में सैथ रॉलिंस ने राउत म्यूसिक के साथ एक इंटरव्यू में भाग लिया, और उसमे उन्होंने खुलासा किया कि उनकी घुटने की चोट सिर्फ लेवल 2 एमसीएल टीअर की थी और यह ज्यादा गंभीर नहीं थी। यहीं कारण था कि ज्यादा चोट ना लगने का उन्हें काफी फायदा मिला। जिस कारण उन्हें ट्रिपल एच को हराने में सफलता मिली। 1 फरवरी को हुए मंडे नाईट रॉ के एपिसोड में, समोआ जो के साथ हुई झड़प में सैथ रॉलिंस के दाएं घुटने में चोट लग गयी थी। इससे पहले आयरलैंड के डबलिन में हाउस शो के दौरान भी उनके घुटने में चोट लगी थी। 1 फरवरी के उस इवेंट के बाद सैथ रॉलिंस को बैसाखियों के सहारे एरीना छोड़कर जाते हुए देखा गया था। 27 फरवरी को हुए रॉ के संस्करण में, सैथ रॉलिंस ने अपनी घुटने की चोट के बारे में WWE यूनिवर्स को बताया था और साथ ही यह घोषणा भी की थी कि वो WrestleMania में भाग जरूर लेंगे। रॉ के अगले ही एपिसोड में, ट्रिपल एच ने रॉलिंस को WrestleMania में ना आने के लिए अागाह किया था। उन्होंने WWE यूनिवर्स को यह भी बताया कि कोई भी फिजिशियन रॉलिंस को WrestleMania में जाने की सलाह नहीं देने वाला। हालांकि 13 मार्च के फ्लैगशिप शो के संस्करण में, रॉलिंस वापस आए और ट्रिपल एच पर हमला कर दिया। WrestleMania में एक गैर मान्यता प्राप्त मैच में ट्रिपल एच का सामना करने के लिए रॉलिंस को बेहद संकरे रास्ते पर चलना पड़ा। एक गैर मान्यता प्राप्त मैच में, WWE किसी भी प्रतिभागी की जिम्मेदारी लेने का दावा नहीं करती। यह एक "नो होल्ड्स बर्रेड" मैच होता है जिसमें कुछ भी हो सकता है। हालांकि रॉलिंस ने रॉ में वापसी की और ट्रिपल एच पर हमला भी किया था। ट्रिपल एच ने उनके उसी घायल घुटने पर बुरी तरह से हमला किया था। इसी घटना से यह सवाल उठा था कि क्या WrestleMania की रात रॉलिंस सौ प्रतिशत ठीक होंगे या नहीं। लेकिन रॉलिंस WrestleMania में न सिर्फ आए बल्कि ट्रिपल एच को मात देकर शानदार तरीके से अपनी फिटनेस भी साबित कर दी।

लेखक - आरोह पालकर, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव