WWE 2k18 के प्रोमोशनल टूर के सिलसिले में सैथ रॉलिंस ने हाल ही में GiveMeSport से खास बातचीत की। इस इंटरव्यू के दौरान सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस के साथ-साथ द शील्ड के रीयूनियन के बारे में बात की। द आर्किटेक्ट सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस और उनकी कामयाबी की तारीफ की। उन्होंने लगातार रोमन रेंस द्वारा 3 रैसलमेनिया हैडलाइन किए जाने के बारे में बात की और कहा कि कुछ ही लोग होंगे जिन्होंने ये खास मुकाम हासिल किया है। इसके अलावा उन्होंने ब्रॉक लैसनर के बारे में भी बात की, रोमन रेंस और लैसनर ही ऐसे दो रैसलर हैं, जिन्होंने द अंडरटेकर को रैसलमेनिया में हराया है। रॉलिंस ने रोमन रेंस के बारे में बोलते हुए कहा कि वो करियर और जिंदगी में एक खास मुकाम पर हैं। आगे बोलते हुए सैथ ने बताया कि रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहते हैं। टाइटल की शुरुआत होने के बाद से ही रोमन ये खिताब नहीं जीत पाए हैं। द शील्ड के रीयूनियन को लेकर भी सैथ रॉलिंस से सवाल किया गया। जिसके बारे में सैथ ने कहा, "एक बार फिर से दर्शकों के बची से हमारी एंट्री कराने के लिए किसी कॉमन गोल की जरूत होगा और मेरे हिसाब से सबसे बड़ा अंतर यही होगा।" "पिछले कुछ सालों में हम तीनों के निजी गोल और चीजें हो गई हैं, तीनों को फिर से साथ लाने के लिए कुछ बड़ा होने की जरूरत पड़ेगी। लेकिन WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है, यहां कुछ भी चौंकाने वाला फैसला लिया जा सकता है।" आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही घोषणा हुई है कि WWE 2K18 गेम के कवर सुपरस्टार सैथ रॉलिंस होंगे। गेम के कवर पर जॉन सीना, द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और ब्रॉक लैसनर जैसे स्टार जगह बना चुके हैं। सैथ रॉलिंस फिलहाल ब्रे वायट के साथ रॉ पर फाइट में लगे हुए हैं। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में उनके और वायट के बीच सिंगल्स मैच होगा।