बैकलैश पे-पर-व्यू में द मिज़ के खिलाफ कामयाबी के साथ टाइटल डिफेंड करने के बाद सैथ रॉलिंस ने रॉ में आकर IC चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज शुरु किया। सैथ रॉलिंस के पहले ओपन चैलेंज का जवाब आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने वाले मोजो राउली ने दिया था। उस मैच में सैथ रॉलिंस ने मोजो राउली को हरा दिया था।
इस हफ्ते की रॉ से पहले केविन ओवंस ने सैथ रॉलिंस के ओपन चैलेंज को स्वीकार किया था। केविन ओवंस और सैथ के बीच एक शानदार मैच हुआ, लेकिन इस मैच में केविन जीत नहीं पाए। WWE.com ने अपने एक आर्टिकल शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि किन 5 सुपरस्टार्स का सामना सैथ रॉलिंस के साथ आईसी चैंपियनशिप के लिए होना चाहिए। 5 सुपरस्टार्स में से 4 सुपरस्टार तो WWE के मौजूदा रोस्टर के हैं, जबकि रे मिस्टीरियो का नाम बेहद चौंकाने वाला है।
WWE.com ने लिखा, "अगर ओपन चैलेंज सभी के लिए ओपन है, तो आप सोचिए कि अगर रे मिस्टीरियो आकर सैथ रॉलिंस को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करें। रे मिस्टीरियो खुद एक फाइटिंग इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे हैं। इन दोनों बड़े सुपरस्टार्स के बीच मैच हुआ था, बेहद ही शानदार होगा।"
अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स के लिए फेमस मिस्टीरियो फिलहाल फुलटाइम पर WWE का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि उन्होंने रॉयल रम्बल और ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में जरूर हिस्सा लिया था। रे मिस्टीरियो के अलावा WWE द्वारा इस लिस्ट में जिंदर महल, ब्रॉन स्ट्रोमैन, गोल्डस्ट और जैक रायडर का नाम शामिल किया गया है। कुछ सालों पहले जब जॉन सीना यूएस चैंपियन बने थे, तो उन्होंने भी ओपन चैलेंज किया था। एक तरह से देखा जाए तो ओपन चैलेंज काफी अच्छा होता है, ये WWE के इस टाइटल को काफी अच्छा बना सकता है।
अगले हफ्ते की रॉ में देखने होगा कि कौन सा WWE सुपरस्टार आकर सैथ रॉलिंस के ओपन चैलेंज को स्वीकार करता है।