इस बार का मंडे नाइट रॉ काफी एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस से भरा हुआ था। सभी रैसलिंग फैंस शो का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि ये केविन ओवंस के चैंपियन बनने के बाद का पहला रॉ एपिसोड था। स्टैफनी मैकमैहन और मिक फोली ने पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में जो कुछ भी हुआ, उसको लेकर बात की। केविन ओवंस सूट बूट में अपनी जीत का जश्न मना रहे थे, तभी सैथ रॉलिंस ने आकर स्टैफनी मैकमैहन के साथ बहस की। Looks like @WWERollins has seen enough of this #KOronation for @FightOwensFight... #RAW pic.twitter.com/QnBNb8pBXO — WWE (@WWE) September 6, 2016 ये तो कहानीकी सिर्फ शुरुआत ही थी। मिक फोली ने केविन ओवंस और सैथ रॉलिंस के बीच मैच फिक्स किया। फोली ने जैरिको औऱ सैथ रॉलिंस का मैच भी फिक्स किया। इस मैच में सैथ ने क्रिस जैरिको को पैडीग्री देकर पिनफॉल के जरिए जीत हासिल की। रॉ के मेन इवेंट में केविन ओवंस औऱ सैमी जेन के बीच एक अच्छा मुकाबला देखने को मिला। केविन ओवंस की जीत की खुशी में रोमन रेंस ने खलल डाल दिया। रोमन रेंस को बूज़ का सामना करना पड़ा और फिर जैरिको भी आ गए। उसके बाद फिल फोली ने आकर अगले हफ्ते के मैच का एलान किया। फोली ने कहा कि रोमन रेंस का सामना अगले हफ्ते केविन ओवंस के साथ होगा। अगर वो कल जीत जाते हैं तो क्लैश ऑफ चैंपियंस में केविन ओवंस, सैथ और रोमन के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। इस घोषणा के बाद जैरिको ने रोमन रेंस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन रोमन रेंस ने जैरिको को स्पीयर दिया। Roman Reigns spears Seth Rollins After RAW went off the air. Credit to trishprice002 #RAW #RomanReigns #SethRollins pic.twitter.com/x0cvAlhIgF — Roman Reigns (@WWETeamReigns) September 6, 2016 रॉ के ऑफ एयर होने के बाद केविन ओवंस ने क्रिस जैरिको के साथ मिलकर टीम बनाकर रोमन रेंस पर हमला कर दिया। दोनों ने मिलकर रोमन रेंस की जमकर धुलाई की। सैथ रॉलिंस ने रिंग में आकर रोमन रेंस को बचाया। उसके बाद केविन ओवंस और क्रिस जैरिको वहां से चले गए। लेकिन रोमन रेंस मदद करने वाले सैथ ऱॉलिंस को ही उन्होंने स्पीयर दिया औऱ अपने ही अंदाज में शो का अंत किया।