विज़ार्ड वर्ल्ड फिली के दौरान सैथ रॉलिन्स पैनल पर मौजूद थे, जहां उन्होंने दर्शकों के काफी सारे सवालों का जवाब दिया। जिसमें उनकी वापसी, फिनिशर, एजे स्टाइल्स समेत कई सारे मुद्दे शामिल थे। सैथ रॉलिन्स ने हाल ही में चोट के बाद वापसी की। रॉलिन्स ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि चोटिल रैसलरों में होड़ होती है कि कौन पहले ठीक होकर वापसी करेगा। लेकिन वो सभी जानते हैं कि ये काम सिर्फ जॉन सीना ही सबसे तेज कर सकते हैं। सैथ रॉलिन्स ने आगे बताया कि वो रैसलमेनिया 32 में वापसी करना चाहते थे, लेकिन वो कोई रिस्क लेना नहीं चाहते थे क्योंकि उस समय तक वो पूरी तरह फिट नहीं हुए थे। अपने नए फिनिशिंग मूव पैडीग्री के बारे में बोलते हुए सैथ ने कहा, "WWE इतिहास के 2 लोगों में से हैं, जो इस मूव को अच्छा इस्तेमाल करते हैं"। सैथ रॉलिन्स ने एजे स्टाइल्स के बारे में कहा, "एजे स्टाइल्स मेरे ड्रीम रैसलमेनिया प्रतिद्वंदी है। वो किसी टीम के खिलाफ लड़ने की बजाय एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ना पसंद करेंगे। मैं बचपन में एजे स्टाइल्स की वीडियो देखा करता था। एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के साथ फाइट होना लगभग तय है। ये रही उनकी वीडियो: