रॉयल रंबल के बाद हुई पहली रॉ में समाओ जो के हमले के बाद चोटिल होने के बाद सैथ रॉलिंस पहली बार रॉ में नज़र आए। पहले उन्होंने कहा कि वो रैसलमेनिया के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। लेकिन ट्रिपल एच के साथ हुई बहस के बाद उन्होंने कहा कि वो मेनिया में अपने पूर्व मेंटर के खिलाफ लड़ेंगे। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि मेनिया में हंटर और आर्किटेक्ट के बीच मैच देखने को मिला, लेकिन साथ ही में उनकी चोट भी इस कहानी में अहम योगदान निभाएगी।
रॉलिंस को सबसे पहले चोट 2015 में लाइव इवेंट के दौरान लगी थी और उसके बाद वो अगले साल मनी इन द बैंक में ही वापसी कर पाए थे, जहां वो WWE चैम्पियन बने थे। आर्किटेक्ट Vs हंटर का मैच रैसलमेनिया 32 में होना था, लेकिन चोट की वजह से यह मैच नहीं हो पाया। अगर रॉलिंस फिट नहीं होते तो ट्रिपल एच का सामना शेन मैकमैहन या फिर समाओ जो के साथ हो सकता है। आज जो सैगमेंट जो हुआ, उससे एक बात तो साफ हो गई कि मेनिया में इन दोनों के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्रिएटिव टीम इस मैच को किस तरह बिल्ड करती है।यह एक ऐसा मैच है, जोकि फैंस तब से देखना चाहते है जब से उन्होंने अथॉरिटी को जॉइन किया था और अब फेंस को इस मैच को देखने को मौका मिलेगा। रैसलमेनिया में अब एक महीने से कम वक़्त बाकी है और मेगा इवेंट में यह एक सबसे बड़ा मैच होने वाला है। यह भी देखना होगा कि यह एक आम सिंगल मैच होगा या फिर इसमें कोई शर्त रखी जाएगी, ताकि इस मैच को और रोचक बना दिया गया। रोमन रेंस Vs अंडरटेकर और जॉन सीना का मिक्स टैग टीम मैच में शामिल होने की खबरों ने फैंस को काफी निराश किया, लेकिन रैसलमेनिया को देखते हुए फैंस के लिए यह एक अच्छी खबर है और उन्हें सबसे बड़े इवेंट का इंतजार होगा।