फास्टलेन के प्री शो में आज सैथ रॉलिंस को लेकर एक घोषणा की गई। कल होने वाले मंडे नाइट रॉ में उनकी इंजरी प्रोसेस के बारे फैंस को जानकारी दी जाएगी। दरअसल पिछले महीन सैथ रॉलिंस ट्रिपल एच को बुला रहे थे लेकिन काफी देर बाद ट्रिपल एच ने रिंग में कदम रख कर सैथ को बुलाया, जैसे ही सैथ बैकस्टेज से रिंग की तरह बढ़े तभी समाओ ने उनपर हमला कर दिया जिसके कारण वो चोटिल हो गए थे। काफी देर तक समोआ जो रॉलिंस को पीटते रहे। जब समोआ ने उनको छोड़ा तो उनके घुटने में गंभीर चोट लग गई थी। पिछले साल 2015 के हाउस शो के दौरान भी सैथ को चोट लग गई थी, जिसके बाद सैथ को ACL,MCL करवानी पड़ी थी। फास्टलेन के प्री शो में ये घोषणा की गई की, जिस-जिस इंजरी से सैथ रॉलिंस गुजर रहे है उसके बारे में बताया जाएगा। वैसे पिछले हफ्ते रॉलिंस रॉ में आए थे। यहां पर ट्रिपल एच और रॉलिंस के बीच में काफी कहासुनी हुई थी। ट्रिपल एच ने रॉलिंस को रैसलमेनिया में ना आने के लिए कहा तो वहीं रॉलिंस ने उन्हें कह डाला की वो रैसलमेनिया में जरूर आएंगे।
WWE भी चाहता है कि सैथ रॉलिंस जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए, और उनका सामना रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के साथ हो। क्योंकि सैथ रॉलिंस अगर फिट नहीं होते है तो सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि ट्रिपल एच का मुकाबला किससे साथ होगा। अब उम्मीद कल के मंडे नाइट पर टिकी है। क्योंकि यहां पर रॉलिंस की इंजरी को लेकर काफी सारी अपडेट सामने आएगी। और ये भी पता चल पाएगा की वो रैसलमेनिया 33 के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं।