पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर ट्रिपल एच को लेकर एक पोस्ट किया। जिसमें लिखा था, "लोग कहते हैं कि आप उन्हें ही हर्ट करते हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा प्यार करते हैं? ये दोनों तरीकों से काम करता है"। "You know how they say you only hurt the ones you love? Well, it works both ways." A post shared by Seth Rollins (@wwerollins) on Feb 20, 2017 at 6:41am PST सभी जानते हैं कि सैथ रॉलिंस ट्रिपल एच के शिष्य रहे हैं। ट्रिपल एच की वजह से सैथ रॉलिंस ने WWE चैंपियनशिप जीती थी। लेकिन बाद में घुटने की चोट की वजह से रॉलिंस को अपना खिताब छोड़ना पड़ा था। पिछले साल अगस्त में ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को धोखा देते हुए केविन ओवंस को चैंपियन बनाया। सैथ रॉलिंस, ट्रिपल एच द्वारा दिए गए धोखे से काफी दुखी नजर आए और उन्होंने लगातार काफी समय तक ट्रिपल एच को रिंग में बुलाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे। रॉयल रम्बल से पहले हुए NXT टेकओवर सैन एंटोनिया में सैथ NXT में पहुंच गए और ट्रिपल एच को बाहर आने के लिए कहा। उसके बाद ट्रिपल एच रॉ में नजर आए और उन्हें सैथ रॉलिंस को बाहर आने के लिए कहा। सैथ रॉलिंस बाहर आ ही रहे थे, तभी समोआ जो ने सैथ पर अटैक कर दिया। समोआ जो का WWE मेन रोस्टर में ये डैब्यू था। जो ने सैथ रॉलिंस को बुरी तरह मारा और उनके घुटने को चोटिल कर दिया। सैथ रॉलिंस फिलहाल अपना समय चोट से उबरने के लिए रीहैब सैंटर में बिता रहे हैं। सैथ रॉलिंस की चोट की वजह से सवालिया निशान उठ गया है कि क्या लगातार दूसरे साल सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया को मिस करेंगे। सैथ रॉलिंस द्वारा किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट से लगता है कि वो ट्रिपल एच से अब भी काफी गुस्सा है और बदला लेना चाहते हैं। ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के बीच रैसलमेनिया में फैंस को मैच देखने को मिल सकता है। ट्रिपल एच ने समोआ जो को बुलाकर सैथ रॉलिंस पर अटैक करवाया। सैथ रॉलिंस समोआ जो और ट्रिपल एच से बदला जरूर लेकर रहेंगे। सैथ रॉलिंस फिलहाल बेबीफेस के रूप में काम कर रहे हैं। ट्रिपल एच और सैथ के बीच मैच रैसलमेनिया का बड़ा आकर्षण हो सकता है।