चोट के बाद सैथ रॉलिन्स की एक्सट्रीम रूल्स में वापसी हो गई है, उन्होने आते ही रोमन रेन्स पर हमला करके बता दिया की उन्हे क्या चाहिए। मनी इन द बैंक में सैथ और रोमन रेन्स का मैच होगा। लेकिन अभी तक सैथ का एक भी मैच नहीं हुआ है, वो आगे कब लड़ेंगे? ऐसा सुनने में आ रहा है की सैथ आने वाले लाइव इवैंट में हिस्सा लेंगे। ये इवैंट ऑडेसा, टेक्सस और ल्यूब्लॉक में होने हैं। इन इवैंट में क्रम से सैथ का सामना ऑडेसा में एजे स्टाइल्स और रोमन रेन्स से एक ट्रिपल थ्रेट मैच में होगा। वहीं टैक्सेस में सैथ का सामना शेमस, और रेन्स से एक और ट्रिपल थ्रेट मैच में होगा। इन मैच के बारे में WWE ने काफी प्रचार भी कर रही है। ये मैच सैथ के वापसी के बाद पहले मैच होंगे, इसलिए कहा जा रहा है की यहाँ सैथ रॉलिन्स की जीत भी हो सकती है। अब देखते हैं की WWE इस बड़े मैच का क्या रिज़ल्ट रखती है, वैसे एजे स्टाइल्स और रेन्स के साथ होने वाले मैच में ल्यूक गैलोस और कार्ल एंडरसन एजे की मदद करने भी आ सकते हैं।