WrestleMania की शुरुआत करना काफी दबाव वाला काम है: सैथ रॉलिंस

इस सप्ताह WWE सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह स्टेडियम में सबसे बड़ा रॉयल रंबल इवेंट करने वाली है। इसी सिलसिले में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिन्स ने न्यूज़वीक के साथ कई मुद्दों पर बात की। उनमें प्रमुख था रैसलमेनिया की ओपनिंग। आप इस बात को समझते होंगे कि रैसलमेनिया का ओपनिंग मैच उस शो की दिशा निर्धारित करता है। रैसलमेनिया के ओपनिंग मैचेज़ धमाकेदार रहे हैं, जिनमें प्रमुख है रैसलमेनिया 10 पर ब्रेट बनाम ओवन हार्ट का मैच, जिसे आज भी रैसलमेनिया के इतिहास का सबसे अच्छा मैच माना जाता है। आजकल WWE रैसलमेनिया की ओपनिंग पर सिंगल्स मैच की जगह मल्टी रैसलर्स मैच को तरजीह देती है और इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ। न्यूज़वीक से बात करते समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिन्स ने रैसलमेनिया को ओपन करने से जुड़े प्रेशर को लेकर बात की। बकौल रॉलिन्स: 'रैसलमेनिया की शुरुआत करना एक प्रेशर से भरा काम है। हमें इस शो की दिशा निर्धारित करनी थी। फिन का ये पहला रैसलमेनिया था, तो वहीं मिज़ और मैं इस शो पर कई बार परफार्म कर चुके थे। हमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना था क्योंकि हम इस शो को एक अच्छी शुरुआत देना चाहते थे। मेरा मानना है कि जब आपके पास 3 ज़बरदस्त परफॉर्मर्स हों, जो एक-दूसरे को अच्छा परफॉर्म करने के लिए प्रेरित कर रहे हों, तो आपके पास सफलता की एक रेसिपी होती है।' रॉलिन्स अपना रैसलमेनिया रीमैच जेद्दाह, सऊदी अरब में मिज़ और फिन के विरुद्ध लड़ेंगे। यहां वो अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। यहां सिर्फ एक बदलाव ये है कि इस मैच का हिस्सा समोआ जो भी होंगे। ये मैच एक लैडर्स मैच होगा, जहां फेटल-फ़ोर-वे में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड होगी। ये बात बिल्कुल सही है कि एक शो की शुरुआत करना काफी बड़े प्रेशर से जुड़ी चीज़ है। आप चाहेंगे कि लोग उस पूरे शो से जुड़े रहें और उसके लिए आपका पहला मैच ही ट्रेंडसेटर होता है। लेखक: डेविड क्युलन, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications