सैथ रॉलिंस के लिए साल का आखिरी पे-पर-व्यू यादगार रहा, जहां उन्होंने एक अच्छे मुक़ाबले में क्रिस जैरिको को हराया। दूसरी तरफ उन्होंने शो के मेन इवेंट में शील्ड के अपने पूर्व साथी रोमन रेंस के साथ मिलकर यूनिवर्सल चैम्पियन केविन ओवंस और क्रिस जैरिको को टेबल्स के ऊपर से पावरबॉम्ब दिया। सैथ रॉलिंस अब अपनी प्रेमिका सारा के साथ मेक्सिको में छुट्टियां मना रहे हैं। रॉलिंस ने मेक्सिको से अपनी फोटोस को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया। WWE यूनिवर्स सैथ की नई प्रेमिका को देखकर चौंक गया और उनका ये रिएक्शन उन फोटोस के कमेन्ट में भी देखने को मिला। रॉलिंस को कुछ हार्ष कमेन्ट का सामना करना पड़ा और वो कमेन्ट पड़कर ऐसा लग रहा था कि फैंस रॉलिंस को एक शादीशुदा मर्द के रूप में देख रहे है। हालांकि कुछ फैंस ने इस कपल को क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं भी दी। रॉलिंस की नई प्रेमिका सारा शिकागो के एक नाइटक्लब में काम करती हैं। वो रैसलर स्कार्लेट की अच्छी दोस्त भी है, जो रॉलिंस के करीबी भी मानी जाती है।
रॉलिंस 26 दिसंबर को होने वाले मंडे नाइट रॉ के आखिरी एपिसोड के लिए शिकागो वापिस आएंगे। सैथ ने हाल ही में जैरिको के साथ अपनी फिउड खत्म की है और अब वो नए साल में ट्रिपल एच से अपना बदला लेना चाहेंगे। ट्रिपल एच की वजह से सैथ रॉलिंस इस साल यूनिवर्सल चैम्पियन बनने से चूंक गए थे और तब से ही इन दोनों की फिउड के आसार लगने शुरू हो गए थे। कुछ हफ्तों पहले रॉलिंस ने मंडे नाइट रॉ में ट्रिपल एच को बाहर बुलाया था। ये सभी बातें इस तरफ इशारा कर रही है कि रैसलमेनिया 33 में इन दोनों के बीच मैच देखने को मिल सकता है।