द रॉक के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सैथ रॉलिंस

Ankit

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने हाल ही में Sports Illustrated’s के पोडकास्ट में शिरकत की जिसमें उन्होंने बताया कि वो एक ना एक दिन द रॉक साथ काम करना चाहते हैं। इससे पहले फैंस ने उम्मीद की थी कि सैथ और द रॉक का मैच रैसलमेनिया 34 में वो देखने चाहते हैं। पूर्व शील्ड के मेंबर सैथ रॉलिंस अभी WWE के मेन रोस्टर का अहम हिस्सा है। रैसलमेनिया 33 में सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच को हराया था जिसके बाद उनका एक तरीके से नया करियर शुरु हुआ। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में सैथ ने चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर फेटल 5वे मैच में हिस्सा लिया, जिसमें रोमन रेंस, फिन बैलर , समोआ जो और ब्रे वायट शामिल थे। इस मैच को समोआ जो ने जीत लिया था। हाल ही में रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रे वायट के खिलाफ मैच लड़ा लेकिन सैथ रॉलिंस को हार का सामना करना पड़ा। कुछ दिनों पहले फैंस ने मांग की थी कि सैथ रॉलिंस और सुपरस्टार द रॉक का मैच रैसलमेनिया 34 में होना चाहिए जिसके बाद इस मैच के लिए हलचल तेज हो गई थी। Sports Illustrated’s Off The Board podcast के ताजा एपिसोड में रॉलिंस ने कहा कि वो सही माइनों में द रॉक के खिलाफ काम करना चाहते हैं। सैथ रॉलिंस के मुताबिक " वो एक लैजेंड हैं, हॉल फेमर है, उन्होंने जनरेशन को अलग मुकाम तक पहुंचाया और रैसलर्स भी उनकी काफी इज्जत करते हैं क्योंकि उनके दौर में उन्होंने बड़े-बड़े मैच जीते हैं। मेरे ख्याल से उनके खिलाफ रिंग में काम करने में काफी मजा आएगा। " खैर, सैथ रॉलिंस का फिउड इस वक्त WWE में ब्रे वायट के साथ दिख रहा है। उम्मीद है कि ये फिउड और समय तक फैंस को देखने को मिल जाएगा। इतना ही नहीं समरस्लैम के लिए अभी तक इनका मैच तय नहीं किया गया है लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि उनका विरोधी पीपीवी के लिए बदल भी सकता हैं। अब देखना होगा कि क्या सैथ रॉलिंस और द रॉक का मैच रैसलमेनिया 34 में देखने को मिलता है या फिर नहीं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications