सैथ रॉलिंस का हाल ही में Sporting news ने इंटरव्यू लिया, जहां उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि घुटने में लगी चोट के कारण उन्होंने लगभग एक बार फिर रैसलमेनिया 33 को मिस कर ही दिया था। रॉलिंस का घुटना साल 2015 से बुरी हालात में था। रॉलिंस ने उस पल को याद किया, जब उन्हें लगा कि एक बार फिर उनके घुटने की चोट की वजह से वो ट्रिपल एच के खिलाफ होने वाले अनसैन्शन मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। द आर्किटेक्ट ने इस बात का भी कहा कि मौजूदा समय में WWE के अन्दर हील और बेबिफेस के बीच में ज्यादा फर्क नहीं रह गया है। सैथ रॉलिंस ने साल 2015 में डबलिन में हुए एक लाइव इवेंट में केन के खिलाफ मैच में अपना घुटना चोटिल करवा बैठे थे, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और इसी वजह से उन्हें 7 महीने तक एक्शन से दूर रहना पड़ा और इसके साथ ही उन्हें चोट के कारण अपने टाइटल को भी ड्रॉप करना पडा। रॉलिंस ने जिसके बाद 2016 में वापसी की और इस साल जनवरी में समोआ जो द्वारा किए अटैक के कारण उनके घुटना एक बार फिर चोटिल हो गया था। जिसके बाद जो और रॉलिंस के बीच फिउड देखने को मिली और अंत में रैसलमेनिया 33 में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के बीच मैच फिक्स हुआ। सैथ रॉलिंस ने स्पोर्टिंग न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में कहा, " मौजूदा समय बेबीफेस और हील में कुछ फर्क है। 2017 में प्रोफेशनल रैसलिंग में बेबीफेस बने रहना एक बहुत बड़ी चुनौती होती है। मैं इसमें पूरी कोशिश कर रहा हूँ और यह उम्मीद कर रहा हूँ कि मैं सही दिशा में आगे जाऊं। "हमारी ऑडियंस लगातार बदल रही है और इसी वजह से हमारा अपने किरदार को सही से निभाने की चुनौती और भी बढ़ जाती है। अब क्लासिक बेबीफेस और क्लासिक हील का कॉन्सेप्ट पूरी तरह से ख़त्म हो चुका है। हालांकि मुझे अभी भी लगता है कि कोई अगर स्ट्रोंग शक्सियत हो, तो बेबीफेस या हील के कॉसप्ट को जारी रख सकते हैं। जैसे की डेनियल ब्रयान जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। मुझे बस अपना काम अच्छे से करना है।" रॉलिंस अब डीन एम्ब्रोज के साथ टीम बनाकर रॉ टैग टीम टाइटल के लिए शेमस और सिजेरो की टीम का सामना कर सकते हैं। हालांकि अभी के लिए कुछ भी फाइनल नहीं है।