WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस का हाल ही में Mirror News ने उनका इंटरव्यू लिया, जहां उन्होंने बताया कि वो अब पेडिग्री का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं। रॉलिंस के मुताबिक वो ऐसे मूव का उपयोग करना चाहते हैं, जो उनके किरदार को सूट कर सके। सैथ रॉलिंस ने हाल ही में अपने फिनिशर को पेडिग्री से रिपकॉर्ड नी कर दिया। उनका पहला फिनिशर पेडिग्री था, जो उन्होंने अथॉरिटी के साथ रहते हुए ट्रिपल एच से लिया था। पेडिग्री का इस्तेमाल करने से पहले सैथ रॉलिंस कर्ब स्टॉम्प नाम के फिनिशर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन साल 2015 में WWE ऑफिशियल्स ने इस मूव को खतरनाक बताते हुए बैन कर दिया था। इसी की वजह से रॉलिंस को कर्ब स्टॉम्प को छोड़कर पेडिग्री को अपनाना पड़ा था।
The Mirror के साथ हुए इंटरव्यू में रॉलिंस ने अपने नए फिनिशर के बारे में बात करते हुए कहा, "पेडिग्री मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा था और उस समय मैं अथॉरिटी का हिस्सा था, जिसकी वजह से वो मुझपर सूट भी करता था। इस साल हुए रैसलमेनिया 33 में ट्रिपल एच को हराने के बाद मुझे लगा कि इस मूव को रिटायर करने का सही मौका है। अंत में मेरी खुद की भी एक पहचान होनी चाहिए और मुझे एक ऐसा मूव चाहिए था जो मुझसे जुडा हो नाकि मेरे मेंटर के।" रॉलिंस ने भी कहा कि वो बेबीफेस नेचुरली ही बन गए थे और जब वो चोट के बाद वापस आए थे, तो जिस तरह का रिएक्शन उन्हें क्राउड की तरफ से मिला, उससे उन्हें काफी ख़ुशी हुई। इसी वजह से वो एक दम हुआ। सैथ रॉलिंस अब समरस्लैम में शील्ड के अपने पूर्व साथी डीन एम्ब्रोज के साथ टीम बनाकार रॉ टैग टीम चैंपियन सिजेरो और शेमस का सामना करेंगे और देखना दिलचस्प होगा कि समरस्लैम में वो चैंपियन बनते हैं या नहीं।