पूर्व वर्ल्ड हेवीवैट चैंपियन और रॉ के मेन रोस्टर सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जिससे प्रो-रैसलिंग में खलबली मच गई है। एक फैन ने रैथ रॉलिंस से द रॉक के खिलाफ मैच लिए सवाल किया। जिसका जवाब सैथ रॉलिंस ने कुछ अलग अंदाज में दिया। I mean Mania is only like 8 months away...?? https://t.co/JMQIJaAbXH — Seth Rollins (@WWERollins) July 5, 2017 सैथ रॉलिंस मॉर्डन WWE में सबसे अच्छे सुपरस्टार्स में से एक है। रॉलिंस NXT के पहले चैंपियन थे जिसके बाद उन्हें WWE में शील्ड टीम के साथ लॉन्च किया गया। हालांकि शील्ड के टूटने का कारण भी रॉलिंस ही थे। ROH चैंपियन ने अभी तक दो बार WWE की चैंपियनशिप को अपने नाम किया है साथ ही यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया और मनी इन द बैंक का ब्रीफकेस भी जीत लिया। रैसलमेनिया 31 में रॉलिंस ने ब्रीफकैस को कैश किया और खिताब जीता था। हालांकि सैथ रॉलिंस के ट्वीट से काफी फैंस को उम्मीद हो रही है कि रैसलमेनिया में उन्हें द रॉक खिलाफ रॉलिंस का मैच देखने को मिल सकता है। फैंस के मुताबिक वो सैथ रॉलिंस और द रॉक मैच ग्रेट स्टेज पर देखना चाहते हैं। रॉलिंस ने फैंस को जवाब में कहा कि अभी फिलहाल 8 महीने का वक्त रैसलमेनिया 34 के लिए है उससे पहले कुछ भी हो सकता है। ऐसी कोई खबर नहीं है कि सैथ और रॉक का मैच होने वाला है लेकिन रैसलमेनिया 34 में वक्त है उससे पहले WWE में कुछ भी हो सकता है। जैसे की रॉलिंस ने कहा कि रैसलमेनिया को अभी 8 महीने का वक्त है उससे पहले रॉलिंस के लिए कंपनी नया प्लान बना सकती हैं। रैसलमेनिया के कार्ड में सैथ रॉलिंस का नाम तो जरुर होगा लेकिन कहा नहीं जा सकता है कि द रॉक उनके खिलाफ होंगे या फिर किसी दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ सैथ लड़ते दिखेंगे। द रॉक का नाम रैसलिंग से लेकर हॉलीवुड तक छाया हुआ है, वैसे भी द रॉक कभी कभी छोटे रोल में WWE में आते रहते हैं। देखना होगा कि रैसलमेनिया 34 में सैथ का मैच अब किसके खिलाफ होता है।