Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को एक बार फिर उनके पूर्व साथी सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) से चुनौती मिली है और सैथ ने रोमन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने के संकेत दिए हैं। बता दें, SummerSlam में सैथ ने रिडल (Riddle) पर जबरदस्त हमला करके उनका बुरा हाल कर दिया था।WWE@WWE"Now that @SuperKingofBros is out of the picture, I can turn my attention to @WWERomanReigns and the WWE Undisputed Universal Championship..."@WWERollins #WWERaw7502847"Now that @SuperKingofBros is out of the picture, I can turn my attention to @WWERomanReigns and the WWE Undisputed Universal Championship..."@WWERollins #WWERaw https://t.co/0uueuviLlNइस हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस ने इस हमले का जिक्र करने के बाद कहा कि रिडल के चोटिल होने की वजह से अब वो अपना ध्यान ट्राइबल चीफ पर फोकस कर सकते हैं। WWE Raw में सैथ रॉलिंस ने कहा-"अब जब रिडल पिक्चर से बाहर हो चुके हैं, मैं रोमन रेंस और WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर अपना ध्यान फोकस कर सकता हूं।"बता दें, Raw में सैथ रॉलिंस के इस सैगमेंट में स्ट्रीट प्रॉफिट्स का दखल देखने को मिला था और इसके बाद सैथ और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। यही नहीं, इसके बाद सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw में सिंगल्स मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मोंटेज फोर्ड का सामना करते हुए उन्हें हराया भी था।WWE में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच आखिरी मुकाबला कब हुआ था?Wrestle Views@TheWrestleViewsSeth Rollins just teased going after Roman ReignsTheir match at Royal Rumble was great so let’s run it back #WWERaw151Seth Rollins just teased going after Roman ReignsTheir match at Royal Rumble was great so let’s run it back #WWERaw https://t.co/f7wauC0Zy0WWE में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच आखिरी मुकाबला इस साल Royal Rumble में देखने को मिला था। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में सैथ की DQ के जरिए जीत हुई थी। बता दें, रोमन रेंस ने हाल ही में संपन्न हुए SummerSlam इवेंट में ब्रॉक लैसनर को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया था।अब रोमन रेंस को सिंतबर में Clash at the Castle में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है। यही कारण है कि अगर WWE का रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस मैच कराने का प्लान भी है तो यह देखना रोचक होगा कि कंपनी इस बड़े मुकाबले को किस इवेंट में कराने का फैसला करती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।