कल हुई रॉ में ये घोषणा की गई थी कि अगले हफ्ते की मनडे नाइट रॉ में डीन एम्ब्रोज़ सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। ब्रैंड स्पलिट नजदीक आ रहा है, ऐसे में अटकलें सामने आ रही हैं कि डीन एम्ब्रोज, सैथ रॉलिंस के हाथों अपनी चैंपियनशिप हार सकते हैं। इससे अगले दिन होने वाले WWE ड्राफ्ट को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ जाएगी। सैथ के टाइटल जीतने का मतलब है कि वो WWE बैटलग्राउंड में रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज के खिलाफ भी टाइटल जीतेंगे। ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि WWE समरस्लैम में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का मैच कराना चाहती है। हालांकि अभी रोमन रेंस 30 दिनों का सस्पेंशन झेल रहे हैं, लेकिन WWE ने इस मैच को लेकर अपने हथियार नहीं डाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि रोमन रेंस को लेकर WWE के विचारों में बदलाव नहीं आया है, ऐसे में वो वापसी करने के बाद टाइटल की रेस में फिर दिखाई दे सकते हैं। आपको बता दें डीन एम्ब्रोज ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन कर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।