सैथ रॉलिन्स की वापसी के बाद से एक बात तो साफ हो गई है की उनकी और रोमन रेन्स की दुश्मनी काफी आगे जाने वाली है। आते ही उन्हे वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए मैच मिल गया।
अब वो मनी इन द बैंक में रोमन रेन्स से वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए लड़ेंगे। लेकिन उसके बाद भी ये लड़ाई आगे चलने वाली है। मैडिसन स्क्वेर गार्डन में 16 जुलाई में होने वाले लाइव इवैंट में ये बड़ा मैच तय किया गया है।
इसका मतलब ये है की आने वाले समय में भी रेन्स और सैथ की दुश्मनी कई बड़े पे पर व्यू तक चलने वाली है। शेन मैकमैहन ने भी रॉ एक रॉ में कहा था की आने वाले समय में ये दुश्मनी रैसलमेनिया तक चलने लायक दिखती है।
लोगों को इंतज़ार है की मनी इन द बैंक में कैसे सैथ अपने पुराने दोस्त रोमन रेन्स का सामना करते हैं। रैसलमेनिया 31 के बाद से ही सैथ और रोमन की लड़ाई आगे जानी थी पर सैथ चोटिल हो गए और पूरी स्टोरी कहानी बदलनी पड़ी।
अब बस फैंस को ये देखना है की सैथ की आने वाले समय में कौन मदद करता है, वैसे अभी कई बड़े स्टार्स का नाम इस रोल के लिए लिया जा रहा है। जिनमें ब्रे वायट का नाम भी शामिल है।
Published 02 Jun 2016, 13:10 IST