WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस इस हफ्ते वीकेंड में होने वाले WWE लाइव इवेंट में नजर नहीं आएंगे। WWE ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि, सैथ रॉलिंस की चोट का अभी कुछ अच्छे से पता नहीं है। इस वीकेंड वो रैसलिंग नहीं करेंगे। और उनकी असल मेडिकल रिपोर्ट अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में सामने आएगी। फिलहाल सैथ रॉलिंस की इंजरी के बारे में ज्यादा कुछ किसी को पता नहीं है। लेकिन WWE.com ने ये बात साफ कर दी है कि, वो लाइव इवेंट में रैसलिंग नहीं करेंगे। उनके मेडिकल की पूरी जानकारी मंडे नाइट रॉ में मिलेगी। लंबे समय से सैथ रॉलिंस ट्रिपल एच को बुला रहे थे लेकिन इस बार ट्रिपल एच ने रिंग में कदम रख कर सैथ को बुलाया, जैसे ही सैथ बैकस्टेज से रिंग की तरह बढ़े तभी समाओ ने उनपर हमला कर दिया जिसके कारण वो चोटिल हुए। उनके घुटने में जबरदस्त चोट लग गई।
पिछले साल 2015 के हाउस शो के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद सैथ को ACL,MCL करवानी पड़ी थी, जिसके बाद उन्हें करीब 7 महीनों के लिए रैसलिंग से दूर रहना पड़ा अपनी चोट के बाद सैथ ने समर में वापसी की। वहीं इस हफ्ते की रॉ में पूर्व NXT चैंपियन समाओ जो ने सैथ पर अटैक किया जिसके बाद उनका घुटना फिर से चोटिल हुआ।
रैसलमेनिया 32 में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस का मुकाबला होना था। लेकिन उस वक्त भी सैथ रॉलिंस इंजर्ड हो गए। उनकी जगह रोमन रेंस का सामना ट्रिपल एच से हुआ था। इस बार भी कुछ ऐसे ही देखने को मिल सकता है। अगर सैथ की चोट काफी गंभीर हुई तो फिर उन्हें लंबे टाइम के लिए बाहर रहना पड़ सकता है। इस हफ्ते रॉलिंस लाइव इवेंट को मिस कर देंगे। साथ ही वो रोड टू रैसलमेनिया से भी दूर हो जाएंगे। रॉलिंस इस वीकेंड होने वाले तीन लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं बनेंगे। अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में WWE उनकी इंजरी के बारे पूरी जानकारी देगी। यहां से उनका रैसलमेनिया प्लान भी सामने आ जाएगा। और ये भी पता चल जाएगा की वो रैसलमेनिया में फाइट करेंगे या नहीं। फैंस को उम्मीद है कि सैथ जल्दी ठीक होकर रैसलमेनिया की तैयारी शुरू करें।