Wrestling Observer के डेव मैल्टजर ने हाल ही में कहा था कि रैसलमेनिया में अगर शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को हार जाते हैं, तो वो स्मैकडाउन को छोड़कर रॉ में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा उनकी जगह सैथ रॉलिंस स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि अब मैल्टजर ने शिंस्के नाकामुरा के अगले प्रतिद्वंदी के बारे में भी बात की। ड्राफ्ट के बाद से ही एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन लाइव का अहम हिस्सा रहे हैं और यहा तक कि वो यह भी कहते हैं कि उन्होंने ही स्मैकडाउन लाइव को टॉप पर बनाए रखा है। सैथ रॉलिंस भी रॉ का अहम हिस्सा हैं और उन्होंने सिंगल्स स्टार औऱ टैग टीम दोनों ही किरदारों में शानदार काम किया है। सुपरस्टार शेकअप के बाद दोनों ही ब्रांड में काफी बदलाव आने तय हैं। मैल्टजर ने कहा, "एजे स्टाइल्स को अगर रॉ में भेज दिया जाएगा, तो उस साइड से भी किसी शानदार रैसलर को ही स्मैकडाउन में आना चाहिए। सैथ रॉलिंस एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। जब भी शेकअप होता है, तो दोनों साइड के बड़े स्टार को शिफ्ट होना ही पड़ता है।ठ मैल्टजर के मुताबिक अगर शिंस्के नाकामुरा चैंपियन बनते हैं, तो उनका सामना केविन ओवंस या फिर रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हो सकता है। इसके अलावा मैल्टजर पहले भी ऑर्टन और नाकामुरा के बीच के तालमेल की तारीफ कर चुके हैं। जो भी सुपरस्टार्स अपना ब्रैंड बदलेंगे, वो सब रैसलमेनिया 34 के बाद ही होगा। इसी वजह से मेनिया में होने वाले सभी मैचों के परिणाम भी काफी महत्वपूर्ण बन जाते हैं। इसके अलावा अब अगर रॉलिंस को स्मैकडाउन में भेजा जाता है, तो फैंस को भी इससे झटका लगेगा क्योंकि सबका शील्ड को एक साथ देखने का सपना टूट जाएगा। रैसलमेनिया 34 में एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो सैथ रॉलिंस भी आईसी चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा होंगे।