WWE बैटलग्राउंड पीपीवी को होने में कुछ दिनों का ही समय रह गया है। ऐसे में इसको लेकर फैंस की उत्सुकता लगातार बढ़ रही है क्योंकि फैंस को पहली बार शील्ड के पूर्व सदस्यों के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिलेगा। अगर बैटलग्राउंड को लेकर सामने आ रही अफवाहों पर यकीन किया जाए थे तो मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस की जीत होगी और डीन एम्ब्रोज को हराकर चैंपियन बनेंगे। केजसाइड सीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में होने वाले समरस्लैम में टाइटल मैच के लिए फिर सैथ का सामना रोमन रेंस के साथ हो सकता है। इसी कारण की वजह से डीन एम्ब्रोज सैथ रॉलिंस को स्मैकडाउन लाइव के पहले एपिसोड में हराने में कामयाब हो पाए। 30 दिनों का सस्पेंशन झेलने वाले करने वाले रोमन रेंस को WWE अभी चैंपियन नहीं बनाना चाहेगी क्योंकि अगर उसने ऐसा किया तो दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। ड्राफ्ट के समय रोमन रेंस का नाम आने पर भी उन्हें काफी बूज का सामना करना पड़ा था।