रैसलमेनिया 33 में सैथ रॉलिंस का मैच ट्रिपल एच के खिलाफ नॉन सेंक्शन मैच के रुप में होने वाला है । इस मैच के लिए रॉलिंस पूरी तरह से फिट होने की कोशिश में है। इस हफ्ते की रॉ के एपिसोड में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया । जिसके बाद सैथ रॉलिंस ने अपनी भड़ास ट्रिपल एच पर निकाली। लेकिन अब सैथ रॉलिंस रिहैब में फिट लग रहे है।
सैथ रॉलिंस रिहैब में रैसलमेनिया के लिए तैयार हो रहे है क्योंकि रैसलमेनिया में अब कुछ दिनों का वक्त बाकी है और ट्रिपल एच के खिलाफ नॉन सेंक्शन मैच के लिए सैथ कोई गलती नहीं करना चाहते। सैथ के मुताबिक- "फिजिकल फिट होने से पहले मुझे दिल से फिट होना पड़ेगा। मुझे ये नहीं सोचना होगा कि मुझे चोट आई थी, बल्कि ये सोचना होगा कि मैं ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ सकता हूं। रैसलमेनिया की रात मेरे करियर की सबसे बड़ी रात होगी। मैं ग्रैंड स्टेज के लिए 100 % नहीं 200 % फिट होना चाहता हूं जिसके चलते मैं ट्रिपल एच को हरा सकूं। मैं अभी पूरी तरह से फिट हूं। " दरअसल , इन दोनों का फिउड पिछले साल अगस्त से चल रहा है, जब ट्रिपल एच ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देकर सैथ रॉलिंस को पैडीग्री मारी थी और केविन ओवंस को चैंपियन बना दिया था। जिसके बाद दोनों की कोई ऑफिशियली बात नहीं हुई। लेकिन एक बार NXT में सैथ रॉलिंस ने कदम रखा और ट्रिपल से जवाब मांगा, जिसको द गेम ने देने इंकार कर दिया। जिसके कुछ दिन बाद , ट्रिपल एच रिंग में पहुंचे जिसको देखर रॉलिंस भी वहां आए लेकिन समोआ जो ने उनपर अटैक कर दिया और सैथ रॉलिंस चोटिल हो गए। जिसके बाद कहा जाने लगा कि करीब 8 हफ्तों तक सैथ को बाहर होना पड़ेगा। हालांकि कुछ हफ्ते पहले सैथ ने दस्तक दी थी लेकिन ट्रिपल एच ने उन्हें फिर से चोटिल कर दिया था। हालांकि अब सैथ रॉलिंस फिट दिख रहे है और कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद साफ हो रहा है रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।