साल 2017 में, हमें यह पता चला कि जेसन जॉर्डन रॉ जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के बेटे हैं और उसके बाद से उन्होंने कई बार कर्ट एंगल की पावर का इस्तेमाल किया है। जेसन जॉर्डन कभी भी ऐसी जगह नही होते जहाँ वो आज हैं। डीन एम्ब्रोज को पिछले साल लगी चोट के कारण ही जेसन आज सैथ रॉलिंस के पार्टनर बने हुए हैं। जब जेसन स्मैकडाउन ब्रांड में अमेरिकन एल्फा में थे तब लोग इन्हें काफी पसंद करते थे लेकिन रॉ में आने के बाद से ही लोग इन्हें काफी हेट करते हैं। लेकिन, WWE फैंस जेसन जॉर्डन को 'द शील्ड' में नही देखना चाहती है। रॉ की 25वीं सालगिराह में क्रिश्चियन के पीप शो के अंदर होने के कारण जेसन जोर्डन को फैंस की तरह से काफी बू मिली जिसके बाद शेमस और सिजारो कि एंट्री होती है और वो दोनों जेसन और सैथ रॉलिन्स से लड़ने लगते हैं। उसके बाद द शील्ड के मेंबर सैथ रॉलिन्स ने सिजारो को मारने की कोशिश करते हैं लेकिन चोट गलती से सिजारो की जगह जेसन जोर्डन को लग जाती है।
फिलहाल ये दोनों रॉ टैग टीम चैंपियंस हैं लेकिन रॉ की 25वीं सालगिरा में जो हुआ उसके बाद हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले कुछ समय हमे इन दोनों का मैच आने वाले कुछ समय मे देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि रॉयल रम्बल पीपीवी में सैथ रॉलिन्स और जेसन जोर्डन, शेमस और सिजारो के खिलाफ अपनी रॉ टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करेंगे। रैसलिंग ऑब्ज़र्वर डेव मेलट्ज़र के अनुसार सैथ रॉलिन्स और जेसन जॉर्डन अपनी रॉ टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट को गंवा देंगे जिसके बाद से ही हमें इन दोनों के बीच फिउड की शुरुआत होते दिख सकती है। इसके बाद रैसलमेनिया 34 में इन दोनों के बीच एक मैच में भी देखने को मिल सकता है। रॉयल रम्बल पीपीवी में हमें रॉ टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट डिफेंड होते दिखेंगी और ऐसा हो सकता है कि हमें इन दोनों के बीच फिउड की शुरुआत यही से शुरू होते हुए दिखे।