WWE रॉ के तीसरे एक्सक्लूजिव पे-पर-व्यू रोडब्लॉक में सैथ रॉलिंस का सामना क्रिस जैरिको के साथ हुआ। इससे पहले क्रिस जैरिको ने कई मौकों पर सैथ रॉलिंस के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैचों में दखल दी और उन्हें चैंपियन बनने से रोका। जैरिको और सैथ के बीच वन ऑन वन लड़ाई की शुरुआत कुछ हफ्ते पहले हुई, जब सैथ रॉलिंस ने क्रिस जैरिको को कार की छत पर पैडीग्री दी। इसके बाद WWE ने रोडब्लॉक पीपीवी के लिए दोनों के बीच मैच बुक कर दिया। आज रोडब्लॉक में हुए मैच में सैथ रॉलिंस ने क्रिस जैरिको को पैडीग्री देकर जीत दर्ज की। मैच के दौरान केविन ओवंस रिंग में दखल देने के लिए आए, लेकिन सैथ ने उन्हें मारकर नीचे गिरा दिया। क्रिस जैरिको रोप के पास गुस्से में खड़े होकर केविन पर चिल्लाने लगे। फिर केविन ओवंस वहां से जाने लगे, तो सैथ ने मौका पाकर जैरिको पर बढत बनाकर मैच को अपने नाम किया। रोडब्लॉक के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू देते हुए सैथ रॉलिंस ने केविन ओवंस की उनकी मदद करने को लेकर ताना कसा। इसके अलावा सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच से बदला लेने की बात कही। सैथ रॉलिंस ने कहा, "किसी को भी नहीं पता था कि केविन ओवंस मेरी टीम में हो जाएंगे। केविन अपने बैस्ट फ्रैंड किस जैरिको के मदद करने आए, लेकिन उससे मेरा ही फायदा हुआ। मैंने क्रिस जैरिको को हरा दिया है, केविन ओवंस से भी बदला ले लिया। अब मेरा अगला शिकार ट्रिपल एच हैं"। "ट्रिपल एच ने मेरे साथ जो कुछ भी किया, मैं उसका बदला लेकर रहूंगा। ट्रिपल एच की वजह से मेरे हाथ से यूनिवर्सल चैंपियनशिप चली गई। चोट के बाद आने के बाद मैंने पूरी मेहनत यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए की थी, ट्रिपल एच ने मुझसे वो मौका छीना। क्रिस जैरिको को हराकर अब मैं बड़ी और बेहतर चीजों की ओर बढूंगा"।
आपको बता दें कि समरस्लैम के बाद रॉ के एक एपिसोड में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो रहे फैटल 4 वे मैच आकर ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को पैडीग्री देकर केविन ओवंस को चैंपियन बनाया था। अफवाहें सामने आई हैं कि सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच के बीच रैसलमेनिया 33 में मैच होगा।