आपको जान कर हैरानी होगी कि भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल को पहले भी WWE की बड़ी चैंपियनशिप जीतना का अच्छा मौका मिला था। हालांकि चैंपियनशिप मैच में उनका सामना सैथ रॉलिंस के खिलाफ हुआ, जिदंर महल ने उस मैच में अपनी अच्छी स्किल्स दिखाई थी लेकिन फिर भी सैथ रॉलिंस के सामने वो अपनी जीत का स्वाद चख नहीं पाए थे। दरअसल, जब सैथ रॉलिंस NXT का हिस्सा थे तब जिंदर महल भी उसी वक्त चैंपियन बनने की दावेदार ठोंक रहे थे। इन दोनों के बीच टाइटल के लिए शानदार मैच भी हुआ लेकिन जीत शायद महल के नसीब में नहीं थी। सैथ ने अपनी जबरदस्त स्किल्स दिखाई साथ ही साफ किया कि वो एक बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं। दोनों के बीच मैच काफी जोरदार हुआ। फैंस को दोनों सुपरस्टार्स के शानदार मूव्स देखने को मिले। जिंदर ने भी हाई-क्वॉलिटी स्टंट से सभी का दिल जीत लिया। लेकिन ये सारे दांव जिंदर की जीत के लिए काफी नहीं थे। जिंदर ने अपना मौका तो गंवाया साथ ही उन्हें WWE के मिड कार्ड रोस्टर में डाला गया जबकि सैथ ने अपने बेहतरीन करियर का आगाज किया। सैथ की कामयाबी किसी से छीपी नहीं है जबकि जिंदर आज भी अपनी पहचान बना रहे हैं। फिलहाल, रैसलमेनिया 33 के बाद हुए सुपरस्टार शेक अप के बाद जिंदर महल को स्मैकडाउन में डाला गाया जिसके बाद उन्होंने चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर वन कंटेंडर मैच में जीत दर्ज की और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच के लिए टिकट हासिल किया। अब भारतीय मूल के सुपरस्टार के पास मौका है कि स्मैकडाउन के पीपीवी बैकलैश में वो चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हराए और WWE में नया इतिहास रचे। हालांकि, कहा जा रहा है कि जिंदर महल बैकलैश में टाइटल मैच तो लड़ेंगे लेकिन जीत नहीं पाएंगे, इसी के साथ ये भी कयास लगाया जा रहा है कि WWE अपने प्लान में बदलाव कर जिंदर को कुछ वक्त के लिए नया चैंपियन बना सकता है जिससे उन्हें नई स्टोरीलाइन के लिए वक्त मिल सके, देखना होगा कि जिंदर का जलवा बैकलैश दिखता है या नहीं। इस वीडियो में देख सकते हैं सैथ रॉलिंस और जिंदर महल के मैच की हाई-लाइट्स।