Raw में हुए रोमन रेंस Vs सैथ रॉलिंस के मैच को 4-स्टार मिले

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर ने इस हफ्ते के रॉ में हुए मेन इवेंट मैच को लेकर अपनी रेटिंग्स दी। रॉ का मेन इवेंट मैच सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच हुआ था। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के हालिया एपिसोड में मैल्टज़र ने इस मैच में को 5 में से 4 रेटिंग्स दी। डेव मैल्टजर एक पुराने प्रोफेशनल रैसलिंग जर्नलिस्ट हैं, जिनके कही गई बात को रैसलिंग इंडस्ट्री में काफी तवज्जो दी जाती है। मैल्टजर मैच के आधार पर उन्हें 5 में से 4 रेटिंग्स देते हैं। आखिरी WWE मैच जिसे 5 में से 5 रेटिंग्स मिली थी, वो मनी इन द बैंक 2011 में जॉन सीना और सीएम पंक के बीच हुआ मैच था। मेन इवेंट में द शील्ड के दोनों सदस्यों के बीच मैच को अच्छी रेटिंग्स मिली है। ऐसे में एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले फैटल 5 वे मैच से पहले ये दोनों स्टार्स के लिए काफी अच्छी बात है। ये रोमन रेंस का 2017 में तीसरा 4 स्टार मैच है। इससे पहले उन्होंने केविन ओवंस के खिलाफ रॉयल रम्बल और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ फास्टलेन में 4 स्टार मैच लड़ा था। सैथ रॉलिंस का 2017 में ये पहला 4 स्टार मैच है। डेव मैल्टज़र हर हफ्ते होने वाले मैचों में रेटिंग्स नहीं देते, लेकिन सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच हुआ मैच अपवाद है। आपको बता दें कि रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, ब्रे वायट, फिन बैलर और समोआ जो का सामना एक्सट्रीम रूल्स के फैटल 5 वे मैच में होगा। इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर बन जाएगा और उसका सामना जुलाई में ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने रॉ में जबरदस्त मैच दिया है, जिसके बाद अनुमान लगाया जा सकता है कि फैटल 5 वे मैच में फैंस को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा और ये एक्सट्रीम रूल्स का सबसे तगड़ा मैच साबित होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now