सैथ रॉलिंस अपने WWE करियर में चोटों से काफी परेशान रहे हैं। 2015 में एक लाइव इवेंट के दौरान घुटने की चोट की वजह से उन्हें 6 महीने के लिए रिंग से दूर होना पड़ा था और अपना WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल छोड़ना पड़ा था।
ट्रिपल एच के साथ जारी सैथ रॉलिंस की दुश्मनी में पिछले हफ्ते एक नया मोड़ आया, जब समाओ ने उन पर अटैक कर उसी घुटने को इंजर्ड कर दिया, जिसकी वजह से उन्हें 6 महीने रिंग से दूर रहना पड़ेगा। सैथ रॉलिंस की चोट की वजह से उन्हें रैसलमेनिया में लड़ने को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टज़र का मानना है कि WWE अब भी रैसलमेनिया 33 के लिए सैथ रॉलिंस Vs ट्रिपल एच के मैच पर आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें:सैथ रॉलिंस की चोट के लिए WWE अधिकारी समाओ जो को दोषी नहीं मान रहे
शील्ड के पूर्व सदस्य रहे सैथ रॉलिंस अथॉरिटी के पोस्टर बॉय बन गए थे। ट्रिपल एच ने उन्हें कंपनी का फेस बनाने के लिए पुश किया था। सैथ रॉलिंस ने खिलाफ जाते हुए ट्रिपल एच ने उन्हें धोखा देकर केविन ओवंस को चैंपियन बना दिया। जिसकी वजह से HHH और सैथ के बीच लड़ाई की शुरुआत हुई।
सैथ रॉलिंस की चोट और उनके रैसलमेनिया स्टेटस के बारे में डेव मैल्टजर ने कहा, "सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया मैच के लिए फिट हो जाएंगे। ऐसे में सैथ रॉलिंस Vs ट्रिपल एच का मैच होकर रहेगा और WWE इस दिशा में काम करने में लगी हुई है"।
अगर रॉलिंस रैसलमेनिया तक फिट हो जाते हैं तो इन दोनों स्टार्स के बीच होने वाले ये मैच शानदार होगा। ये मैच सैथ रॉलिंस के करियर का एक बड़ा मैच भी साबित हो सकता है और ऐसा भी हो सकता है कि इस मैच के बाद ट्रिपल एच रैसलिंग से संन्यास ले लें।
Published 08 Feb 2017, 10:02 IST