सैथ रॉलिंस ने हाल ही में गोरिल्ला पॉजीशन पोडकास्ट मे ंइंटरव्यू दिया। जहां उन्होंने HBK शॉन माइकल्स के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की, अगर शॉन माइकल्स रिटायरमेंट से बाहर आएं सैथ रॉलिंस का ये बयान एजे स्टाइल्स द्वारा खुद की और शॉन माइकल्स की फोटो ट्विटर पर डालने के कुछ हफ्तों बाद आया है। शॉन माइकल्स ने शॉन माइकल्स के साथ रॉयल रम्बल में मैच की संभावना टीज़ की थी। अगले साल का रॉयल रम्बल शॉन माइकल्स के होम टाउन सैन एंटोनियो में होगा। सैथ रॉलिंस ने इंटरव्यू के दौरान शॉन माइकल्स के साथ मैच लड़ने को लेकर कहा, "अगर माइकल्स रिटायरमेंट से बाहर आते हैं तो रैसलमेनिया सबसे अच्छा होगा। एजे स्टाइल्स ने मैच के लिए टीज़ किया, इस बात के लिए उनको शाबाशी। लेकिन वो फिलहाल बैकसीट ले सकते हैं। पहले मैं शॉन माइकल्स के साथ मैच करना चाहता हूं। काफी सारे लोग एजे स्टाइल्स और शॉन माइकल्स के मैच को देखने के लिए अच्छे पैसे दे सकते हैं"। शील्ड के पूर्व सदस्य और 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन सैथ रॉलिंस ने एजे स्टाइल्स के साथ भी काम करने की इच्छा जताई। सैथ ने इस तरह के मैच के लिए एक शर्त की बात सुझाई, जिसमें सैथ और एजे स्टाइल्स के बीच जीतने वाले को शॉन माइकल्स के खिलाफ लड़ने का मौका मिलेगा। सैथ रॉलिंस ने कहा कि उनका रैसलिंग स्टाइल शॉन माइकल्स के रैसलिंग स्टाइल से प्रेरित है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि वो किसी एक स्टाइल को नहीं पकड़ते बल्कि मैच की जरुरत के हिसाब से स्टाइल में बदलाव करते और उन्हें अपनाते। "मैं शॉन माइकल्स से खुद की तुलना कभी नहीं कर सकता। मुझे अलग-अलग रैसलरों के साथ अलग तरह के मैच लड़ने में गर्व होता है"। सैथ रॉलिंस मौजूदा समय में केविन ओवंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशनशिप की फाइट में लगे हुए हैं। सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ की तरफ से सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, केविन ओवंस, क्रिस जैरिको, ब्रॉन स्ट्रोमैन टीम बनाकर स्मैकडाउन की टीम का सामना करेंगे।