सिंगापुर में होने वाले WWE के लाइव इवेंट्स को प्रमोट करने के लिए रोमन रेंस ने Bandwagon.Asia को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में सैथ रॉलिंस ने द अंडरटेकर के साथ रिंग साझा करने के अनुभव के बारे में बात की। सैथ रॉलिंस ने कहा कि अगर द अंडरटेकर रिटायरमेंट से वापिस आ जाएं, तो वो उनका रैसलमेनिया में एक बार सामना करना चाहते हैं। रोमन रेंस के हाथों रैसलमेनिया 33 में हारने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि द अंडरटेकर ने रैसलिंग को अलविदा कह दिया है क्योंकि मैच खत्म होने के बाद द अंडरटेकर रिंग में ही अपनी हैट, कोट और दस्ताने छोड़कर आ गए थे। हाल ही में रिंग साइड न्यूज़ ने रिपोर्ट की थी कि द अंडरटेकर WWE में एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं। सैथ रॉलिंस ने कहा, "मुझे एक बार लंदन में 6 मैन टैग टीम मैच में द अंडरटेकर के साथ रिंग साझा करने का मौका मिला था। वो मेरे लिए एक शानदार अनुभव था। द अंडरटेकर एक लैजेंड और भविष्य के हॉल ऑफ फेमर हैं। हम लोगों की उम्र में काफी अंतर है, लेकिन वो फिर भी शानदार मैच परफॉर्मेंस दे सकते हैं।" "क्या द अंडरटेकर रिटायर हो चुके हैं? मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। जिस तरह से उन्होंने रिंग में अपना रैसलिंग गीयर छोड़ा था, उससे तो लगता है, लेकिन रैसलिंग बिजनेस में कुछ भी साफतौर पर नहीं कहा जा सकता।" भले ही रोमन रेंस के खिलाफ द अंडरटेकर का करियर खत्म लग रहा, पर द अंडरटेकर वापसी कर सभी को चौंका सकते हैं। द अंडरटेकर रैसलमेनिया मैच के दौरान काफी अच्छी शेप में लग रहे थे। हाल ही में उन्होंने हिप सर्जरी भी कराई है। वैसे देखा जाए तो WWE ने द अंडरटेकर की रिटायरमेंट को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है। WWE अभी अपने तरफ से सभी पत्ते नहीं खोलना चाहती।