WWE Fastlane पे-पर-व्यू में समाओ जो का सामना सैथ रॉलिंस के साथ होना था

Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में होने वाले फास्टलेन पे-पर-व्यू में सैथ रॉलिंस का सामना समाओ जो के साथ होना तय था। फास्टलेन मिलवॉकी में होना है। हालांकि सैथ रॉलिंस चोट की वजह से करीब 8 हफ्ते के लिए रिंग से बाहर हो गए हैं। अभी ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि जो फास्टलेन का हिस्सा होंगे या फिर सीधे रैसलमेनिया में वो सैथ रॉलिंस का सामना करेंगे। पिछले हफ्ते के मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के दौरान समाओ जो ने डैब्यू करते हुए सैथ रॉलिंस की पिटाई की थी। सैगमेंट के दौरान ट्रिपल एच रिंग में मौजूद थे। उसी दौरान सैथ रॉलिंस रिंग की तरफ बढ़ रहे थे, तभी समाओ जो ने उन पर अटैक कर दिया था। रॉ के बाद पता चला कि सैथ रॉलिंस को सही में चोट लग गई थी। 2015 में जिस चोट की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा था, फिर से उनके घुटने में दोबारा चोट लगी। इस बार लगी चोट की वजह से सैथ रॉलिंस को 8 हफ्ते के लिए बाहर हुए हैं। समाओ जो और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी सैथ की चोट की वजह से कहानी रुक गई। WWE ने उम्मीद की होगी कि जो और सैथ को फास्टलेन और रैसलमेनिया में भिड़ाने की। मौजूदा हालात को देखते हुए लग रहा है कि कुछ भी प्लैन के मुताबिक नहीं हो रहा। समाओ जो ने पिछले हफ्ते अपने डैब्यू मैच में रोमन रेंस को मात दी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उस मैच में दखल दी और जो ने जीत हासिल की। सैथ रॉलिंस के साथ जो की फाइट पर फिलहाल रोक लग गई है। अटकलें लगाई जा रही है कि सैथ रॉलिंस के चोट से वापिस आने के बाद लड़ाई जारी रहेगी। रैसलमेनिया 33 तक सैथ रॉलिंस के फिट होने की पूरी संभावना है। ऐसे में जो का सामना फास्टलेन में किसी और रैसलर के साथ हो सकता है।