पेबैक पीपीवी को होने में बस अब कुछ ही दिन बचे है। यहां पर एक से एक बड़े मैच होंगे। लेकिन इनमें एक सबसे बड़ा मैच होगा सैथ रॉलिंस और समोआ जो के बीच। ये काफी उत्सुकता वाला मैच हो क्योंकि फैंस भी इन दोनों के बीच फाइट का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पेबैक से पहले अब सैथ रॉलिस ने समोआ जो को चेतावनी भी दे दी है।
आज हुए ऱॉ में भी 6 मैन टैग टीम मैच में सैथ रॉलिंस टीम की जीत हुई। इसके बाद रिंग के बाहर खड़े समोआ जो ने खतरनाक अंदाज में सैथ रॉलिंस को देखा। वहीं रोप पर चढ़कर सैथ रॉलिंस ने तीव्रता भरी नजरों से समोआ जो को देखा।
इसके बाद बैकस्टेज पर सैथ रॉलिंस से पेबैक में होने वाले मैच के बारे में पूछा गया था। सैथ रॉलिंस ने कहा कि, मैं जानता हूं की समोआ जो काफी अच्छे रैसलर है। वो काफी ताकतवर है। मैं भी अभी इंजरी से वापस आया हूं। मेरे लिए भी रिंग में लड़ना उनके खिलाफ आसान नहीं होगा। वो काफी लंब समय से यहां पर है लेकिन मुझे पता है कि मुझे उन्हें कैसे डील करना है। यहां पर मेरे करियर का सवाल है। मैं अपना बदला लेने के लिए तैयार हूं। इस मैच के लिए मैं भी काफी उत्सुक हूं।