कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट 6 जून को ओकलाहोमा सिटी के चेसपीक एनर्जी एऱिना में होने वाले रॉ से वापसी करेंगे। केजसाइडसीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक सैथ रॉलिन्स पुरानी भूमिका में ही नजर आएंगे जोकि वो चोट के समय निभा रहे थे यानि वो हील के तौर पर नजर आएंगे। कुछ हफ्तों पहले रिपोर्ट्स आई थी कि सैथ रॉलिंस को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की लडा़ई में नहीं डाला जाएगा। उनका क्या रोल होगी ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। पिछले साल नवंबर में केन के खिलाफ एक लाइव इवेंट में लडते हुए सैथ रॉलिंस को गंभीर चोट लग गई थी। आर्किटेक्ट के नाम से मशहूर सैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते ही फ्लोरिडा में WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग शुरु की है। सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन और वायट का उसी दिन डैब्यू कराने के पीछे ये मकसद है कि 30 मई को होने वाली जॉन सीना की वापसी को भुनाया जा सके। रॉ के उस एपिसोड के लीडर ऑफ सीनेशन के वैलकम बैक के नाम से मार्केटिंग की गई है।