wrestlingnews.co की रिपोर्ट के मुताबिक, कल होने वाली रॉ में सैथ रॉलिंस के बारे में काफी चर्चा होगी। सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया 33 में हिस्सा लेंगे या नहीं, इसके बारे में मंडे नाइट रॉ में काफी कुछ अपडेट मिल सकता है।
वैसे सैथ रॉलिंस को लेकर WWE अभी तक चुप बैठा है। WWE ने रॉलिंस को लेकर कोई अपडेट अभी तक नहीं दिया है। लेकिन इस मंडे नाइट रॉ में उम्मीद है कि, WWE रॉलिंस के बारे में बता सकता है। वहीं ट्रिपल एच भी इस शो में काफी कुछ कहते हुए नजर आएंगे।
सैथ रॉलिंस लंबे समय से ट्रिपल एच को बुला रहे थे, लेकिन पिछले हफ्ते ट्रिपल एच ने रिंग में कदम रख कर सैथ को बुलाया, जैसे ही सैथ बैकस्टेज से रिंग की तरह बढ़े तभी समाओ ने उन पर हमाला कर दिया। जिसके कारण वो चोटिल हुए, कयास लगाया जा रहा है कि सैथ लगातार दूसरी बार रैसलमेनिया से बाहर हो सकते है। ट्रिपल एच को बुलाने के लिए सैथ रॉलिंस ने NXT टेकओवर में भी गए थे।