रैसलमेनिया 35 जिसका पूरे रैसलिंग जगत को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार है। इसमें करीब एक महीने का वक्त शेष है और अब समय आ गया है कि रैसलर अपनी कमर कस लें। क्योंकि रैसलमेनिया के मैच कार्ड में जगह बनाना ही बहुत बड़ी बात होती है।यहां हम चर्चा करने जा रहे हैं ऐसे कुछ रैसलरों पर, जिन्हें अपने फिनिशिंग मूव्स में बदलाव की सख्त जरुरत है। जिससे न केवल रैसलमेनिया बल्कि उससे आगे भी दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ जाए।टैमिना- सुपरकिकटैमिना का मौजूदा फिनिशिंग मूव सुपरकिक है, जिसका मौजूदा रोस्टर के कई अन्य रैसलर भी प्रयोग करते हैं। चौतरफा सुपरकिक का प्रयोग, इसीलिए इस मूव का प्रभाव बीते कुछ वर्षों में कम हो गया है।अब वह समय आ गया है जब टैमिना को किसी दूसरे बेहतरीन फिनिशर की जरुरत है। ऐसा देखा भी गया है कि टैमिना की सुपरकिक का प्रभाव भी कुछ ख़ास नहीं रह गया है। नाया जैक्स के साथ उन्हें रॉ विमेंस डिवीज़न का पावर-हाउस बनाने की कोशिश की जा रही थी, मगर मूव्स की कमी उनके किरदार को ले बैठी है।डॉल्फ़ जिगलर- जिग ज़ैगडॉल्फ़ ज़िगलर की WWE रिंग में मौजूदगी कितने समय तक रहने वाली है, यह अभी तय नहीं है। परन्तु ज़िगलर खुद इस बारे में संकेत दे चुके हैं कि वे अपने कॉमेडी करियर पर अधिक ध्यान देना चाहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट के जरिये अपने आगामी कॉमेडी टूर की तारीखें भी रिलीज़ की हैं।🚨DZ COMEDY TOUR🚨laughs, special guests, VIP meet & greet + LIVE #AskTheHeel Q&A! new dates added, when booked! pic.twitter.com/IZt0svy9U4— Nic Nemeth (@HEELZiggler) February 23, 2019खैर! ज़िग्लर एक बेहतरीन रैसलर रहे हैं और WWE से उन्हें खूब प्यार मिला है। संभव है कि वो वापसी करेंगे और उन्हें जाहिर तौर पर एक नए फिनिशिंग मूव की जरुरत होगी। इस बात में कोई दो राय नहीं कि ज़िग ज़ैग एक प्रभावशाली मूव है, लेकिन WWE फैन इसे सालों से देखते आ रहे हैं। इसी मूव के जरिए डॉल्फ़ ज़िगलर ने बड़े-बड़े मैच भी अपने नाम किये हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं