रूसेव- माचका किक
रूसेव को जाने क्यों पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे हैं। WWE को इस बुल्गेरियन ब्रूट पर भरोसा दिखाने की जरुरत है। ताकत के धनी, रिंग में तेज मूव्स और तो और रुसेव, माइक पर भी अच्छा बोलने में सक्षम हैं। संभव ही रुसेव एक मुख्य रैसलर की भूमिका निभा सकते हैं, उन्हें जरुरत है तो पर्याप्त मौकों की।
माचका किक, रूसेव को अब जरुरत है कि वो इस मूव का अपना फिनिशिंग मूव बनाने की जरुरत है। हालाँकि एकोलेड भी एक जबरदस्त मूव है, रुसेव को एकोलेड के साथ छेड़खानी की फिलहाल जरुरत नहीं है। यदि उनके पास दो फिनिशर होंगे, तो इसमें रुसेव के लिए ही फायदा है।
बेली- बेली टू बैली
इस बात में कोई संदेह नहीं कि बेली, मौजूदा रोस्टर की सबसे प्रतिभावान रैसलरों में से एक हैं। परन्तु यह भी एक कड़वा सत्य है कि बेली का मौजूदा फिनिशर बहुत बकवास नजर आता है।
बेली टू बैली न तो इतना दिलचस्प है और ना ही इसका अधिक प्रभाव पड़ता है। यदि बेली फिशरमैन सुपरप्लेक्स को अपना फिनिशिंग मूव बनाने की ओर कदम बढ़ाती हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है।