7 WWE रैसलर्स जिन्हें नए फिनिशिंग की सख्त जरूरत है

Enter caption

फिन बैलर

Ad
finn balor performing coup de grace

हम बिल्कुल नहीं चाहते कि फिन बैलर अपने सिग्नेचर मूव, कूप डी ग्रा को अपनी फिनिशिंग लिस्ट से बाहर कर दें। उन्हें अपनी फिनिशिंग लिस्ट में एक अन्य बेहतरीन फिनिशिंग मूव जोड़ने की जरुरत है।

Ad

हालाँकि उनके पास 1916 भी है, परन्तु यह भी सच है कि मेन रोस्टर में कभी उन्होंने इस मूव का प्रयोग नहीं किया है। क्या यह सही समय नहीं है कि वो 1916 को कूप डी ग्रा के साथ-साथ अपने फिनिशिंग मूव के रूप में प्रयोग करें।


डीन एम्ब्रोज़- डर्टी डीड्स

dean ambrose

डीन एम्ब्रोज़ उन कुछ रैसलरों में से एक हैं, जो जल्द ही WWE का साथ छोड़ सकते हैं। हाल ही में उन्होंने WWE द्वारा दिए गए एक नए ऑफर को ठुकरा दिया है, यानी डीन एम्ब्रोज़ साथी रैसलरों का साथ छोड़ने का पूरा मन बना चुके हैं।

सच कहें तो उनका करियर अधिक सफल नहीं रहा, उसका एक बड़ा कारण उनका फिनिशिंग मूव भी है। डर्टी डीड्स मैच में उतनी जान फूंकने में हमेशा से असमर्थ दिखाई पड़ा है। डबल अंडरहुक इससे कहीं अधिक बेहतर रहा है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications