समरस्लैम के बाद अब बारी थी मंडे नाइट रॉ की। इस हफ्ते की रॉ का एपिसोड ब्रुकलिन से लाइव आय़ा। इस हफ्ते की रॉ की टेपिंग के दौरान कई फैंस को उनके खराब व्यवहार के कारण एरीना से बाहर कर दिया गया। रॉ टेपिंग के दौरान फिन बैलर और जेसन जार्डन के मैचअप के दौरान फैंस ने बीचबॉल्स को रिंग के चारों तरह उछालना शुरु कर दिया, जिसके बाद WWE के सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें एरिना से बाहर कर दिया गया। हमने समरस्लैम पर भी फैंस द्वारा बीचबॉल का यूज करते हुए देखा था। आपको बता दें कि प्रोफेशल रैसलिंग फैंस एरीना में खुद को ओर ध्यान आकर्षित करवाने के लिए कई तरह की चीजें इस्तेमाल करते हैं,जिससे वह कैमरे पर आ सकें। 80 के दशक के दौरान कई फैंस अपनी ओर ध्यान आकर्षित करवाने के लिए बोतलों को फेंकने का सहारा लेते थे, इसके अलावा वह कभी-कभी कई रैसलिंग शो पर अंडे और टमाटर फेंकते हुए देखे जाते थे। इसके बाद WWE ने फैंस द्वारा लाई जा रही हर उस चीज पर बैन लगा दिया जिसके कारण खेल में या रैसलर्स को कोई नुकसान पहुंच रहा हो। बैन की हुई चीजों में किसी भी तरह का अवैध हथियार, एल्कोहोल, अवैध ड्रग्स शामिल है। इसके अलावा अब हमें WWE पर फैंस द्वारा बीच बॉल का यूज करते हुए देखा जा रहा है। एरीना में फैंस को बीचबॉल के साथ खेलते हुए देखा जा रहा है, फैंस के बीच यह काफी तेजी से इस्तेमाल हो रही है। एरीना में फैंस के बीचबॉल के ज्यादा यूज होने के बाद WWE इसे बैन करने की योजना बना रहा है, जिसके बाद फैंस WWE टेपिंग में बीचबॉल लेकर नहीं आ सकेंगे। WWE की अगली टीवी टेपिंग 22 अगस्त बुधवार (भारतीय समयअनुसार 23 अगस्त) को न्यूयार्क के ब्रुकलिन में स्थित बार्कलेज़ सेंटर में होगी। लेखक: जॉनी पायने, अनुवादक: अंकित कुमार