सभी की नजरें अब रॉयल रंबल मेंस और विमेंस मैच में जीतने वाले फेवरेट पर हैं। सट्टाबाजार का अनुमान भी लगातार बदलता जा रहा है। सभी मैचों के लिए एक बार सट्जाबाजार में भारी बदलाव सामने आया हैं। और कुछ चौंकाने वाले नाम इसमें अब शामिल हो गए है। क्या रॉयल रंबल में WWE का प्लान कुछ बड़े सरप्राइज देने के हैं? सट्टाबाजार के अनुसार इस समय सबसे नंबर वन पर नाकामुरा चल रहे है। और उनके थोड़ा पीछे जॉन सीना और रोमन रेंस हैैं। वहीं विमेंस रॉयल रंबल में असुका, रोंडा राउजी और पेज शुरूआती तीन नंबर पर हैं। लेकिन अगर सट्टाबाजार लिस्ट के अलावा मेंस और विमेंस मैच पर ध्यान दिया जाए तो कुछ अजीबोगरीब नाम रिंग में और रिंग के बाहर भी नजर आएंगे। स्टेफनी मैकमैहन रिंग के बाहर बैठी रहेंगी और मैच का एनाउंस करेंगी। स्टेफनी फेवरेट के नंबर पर आठवें स्थान पर हैं। इसके अलावा निकी बैला का नाम भी है जो कि छठे नंबर पर है। जिनकी वापसी तय मानी जा रही है। रॉ 25 में भी वो नजर आई थी। इसके अलावा खर्मा का नाम भी यहां पर है। 9th नंबर पर वो सबकी फेवरेट बनी हुई है। उधर मेंस में भी दो पूर्व WWE सुपरस्टार और कुछ इम्पैक्ट रैसलिंग के स्टार वापसी कर सकते हैं। 9th नंबर पर EC3 की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन सबसे खास 6th नंबर पर है। यहां बॉबी लैश्ली का नाम है। वो WWE में वापसी भी कर सकते हैं। बस कुछ ही घंटों पर बाद रॉयल रंबल की शुरूआत हो जाएगी। हालांकि अभी तक इस बात का क्लीयर नहीं है कि क्या होगा। लेकिन उम्मीद पूरी तरह ये जताई जा रही है कि कोई ना कोई पूर्व WWE सुपरस्टार यहां वापसी जरूर करेगा। हालांकि पिछले एक महीने से सट्टाबाजार के अनुमान में लगातार बदलाव आ रहा है। जिस कारण ये पता लगाना काफी मुश्किल हो गया है कौन रॉयल रंबल का विजेता बनेगा।